रायपुर संभाग
प्रधानमंत्री मोदी ने नवा रायपुर में नए विधानसभा भवन का किया अवलोकन, अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण और वृक्षारोपण

रायपुर ( शिखर दर्शन ) // प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज नवा रायपुर स्थित छत्तीसगढ़ के नए विधानसभा भवन पहुंचे। इस अवसर पर उन्होंने भवन के सामने स्थापित भारत रत्न और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की भव्य प्रतिमा का अनावरण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
प्रधानमंत्री मोदी ने इस अवसर पर पर्यावरण संरक्षण के प्रति संदेश देते हुए ‘एक पेड़ मां के नाम’ के तहत वृक्षारोपण भी किया। इस कार्यक्रम में राज्यपाल रमेन डेका, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

प्रतिमा अनावरण और वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने अटल जी के योगदान और उनके विचारों की सराहना की और नागरिकों से देश के विकास और पर्यावरण संरक्षण में योगदान देने का आह्वान किया।



