बिलासपुर संभाग

डॉक्टर की लापरवाही…. फैक्चर हुई उंगली का इलाज कराने अस्पताल के अंदर गया था मैरिज , बाहर आया उसका मृत शरीर , परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप CM से लगाई न्याय की गुहार….

जांजगीर /चंपा /(शिखर दर्शन)// ऑपरेशन के दौरान मरीज की मौत का मामला सामने आया है यह मामला शहर के “नायक मैटरनिटी एवं सर्जिकल सेंटर” हॉस्पिटल का है । मरीज की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल में हंगामा शुरू कर दिया परिजनों ने अस्पताल पर गलत इलाज का और आप लगाया है ।

जानकारी के अनुसार मरीज की उंगली फैक्चर होने से इलाज करने के लिए भर्ती कराया गया था । टेस्ट रिपोर्ट नॉर्मल थी, आज उंगली का ऑपरेशन होना था । मृतक के परिजनों के मुताबिक ऑपरेशन थिएटर में इंजेक्शन लगाने के बाद मरीज की मौत हो गई । मृतक के बेटे अभय साहू ने डॉक्टर पर लापरवाही और गुमराह करने का आरोप लगाया । साथ ही अभय ने बताया कि मरीज धनंजय साहू की मौत के बाद स्टाफ के द्वारा तुरंत ही एक रिपोर्ट को फाड़ भी दिया गया ।

मुख्यमंत्री से लगाई न्याय की गुहार

मृतक के परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन व डॉक्टर पर आरोप लगाते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की है । वही एक अन्य परिजन ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से दोषियों पर कड़ा से कड़ा एक्शन लेने की मांग की है ।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Don`t copy text!