पुलिस पर उठे गंभीर सवाल: UBT कॉइन मामले में 2.5 लाख की डील के बाद आरोपी रिहा, थाने पर लेन-देन का संदेह

सदर बाजार थाने में संदिग्ध UBT कॉइन डील, पुलिस की कार्रवाई पर सवाल
इंदौर ( शिखर दर्शन ) // सदर बाजार थाना अब सवालों के घेरे में है। दो दिन पहले पुलिस ने एक युवक को भारी रकम के साथ पकड़ा था। बताया गया कि यह पैसा UBT कॉइन की खरीद से जुड़ा था। लेकिन जैसे ही मामला थाने में पहुंचा, घटनाक्रम बदल गया। सूत्रों के अनुसार, ढाई लाख रुपए में पूरे मामले को ‘सेट’ कर दिया गया और आरोपी को छोड़ दिया गया।
थाना प्रभारी यशवंत बाडोले मानते हैं कि युवक से रकम मिली थी, लेकिन यह स्पष्ट नहीं कर पा रहे कि उसे छोड़ने का निर्णय क्यों लिया गया। जब इस पर सवाल उठाए गए, तो पुलिस ने बयान बदलते हुए कहा – “मामला जांच में है, रकम के स्रोत की पड़ताल की जा रही है।” इस प्रकार थाने से लेकर बयान तक सब कुछ गुमराह कर देने वाली ‘सेटिंग’ में दिखाई दे रहा है।
विशेषज्ञों और सूत्रों का दावा है कि पूरे खेल में एक लाइन के सिपाही ने दलाल की भूमिका निभाई। इसी माध्यम से आरोपी सुमित को पैसे देकर छोड़ा गया।

सबसे बड़ा सवाल यह है कि अगर पुलिस ने रकम जब्त की थी, तो आयकर विभाग को इसकी जानकारी क्यों नहीं दी गई ? और क्या एडिशनल डीसीपी आलोक शर्मा को इस ‘खुली सेटिंग’ की भनक नहीं लगी ?
इस घटना ने न सिर्फ थाने की विश्वसनीयता पर सवाल उठाए हैं, बल्कि यह भी स्पष्ट कर दिया कि इंदौर में अब नियम नहीं, बल्कि पैसा बोलता है।



