प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या: प्रेमिका ने घर बुलाया, भाई और परिजनों ने मिलकर कर दी बेरहमी से हत्या

दुर्ग (शिखर दर्शन) // भिलाई के खुर्सीपार इलाके में प्रेम प्रसंग के चलते युवक की निर्मम हत्या से सनसनी फैल गई है। मामला मांझी चौक, केनाल रोड का है, जहां 24 वर्षीय धीरज उर्फ विक्की सरोज की हत्या उसकी प्रेमिका के परिवार ने कर दी। बताया जा रहा है कि युवती खुशी ने धीरज को अपने घर बुलाया था, जहां पहले से घात लगाए बैठे युवती के भाई और अन्य परिजनों ने मिलकर वारदात को अंजाम दिया।
जानकारी के अनुसार, धीरज और खुशी एक ही मोहल्ले में रहते थे और दोनों के घर आमने-सामने हैं। दोनों के बीच प्रेम संबंध थे, जिसे लेकर उनके परिवारों में पहले से तनाव चल रहा था। इसी दौरान गुरुवार को युवती खुशी धीरज के घर पहुंची और कहा कि उसके पिता बुला रहे हैं। धीरज उसके साथ चला गया। जैसे ही वह खुशी के घर पहुंचा, युवती का भाई सिद्धार्थ और परिजन सूरज व अरुण पहले से वहां मौजूद थे। उन्होंने धीरज पर अचानक हमला कर दिया और गला दबाकर उसकी हत्या कर दी।
इसी दौरान जब धीरज की मां ने शोर सुनकर मौके पर पहुंचने की कोशिश की तो आरोपियों ने उसे घर के अंदर जाने से रोक दिया और दरवाजा बंद कर दिया। घर के अंदर धीरज की बेरहमी से पिटाई की गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही खुर्सीपार पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने आरोपी युवती खुशी, उसके भाई सिद्धार्थ और अन्य दो परिजनों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। इस दर्दनाक वारदात के बाद इलाके में दहशत और आक्रोश का माहौल है।



