रायपुर संभाग

छत्तीसगढ़ राज्योत्सव में पीएम मोदी की सुरक्षा की कमान एडीजी दीपांशु काबरा के पास, 70 एसपीजी कमांडो रायपुर पहुंचे

छत्तीसगढ़ राज्योत्सव में पीएम मोदी की आगवानी को लेकर सुरक्षा चाक-चौबंद, रायपुर और नवा रायपुर में 7 हजार से ज्यादा जवान तैनात

रायपुर (शिखर दर्शन) //
छत्तीसगढ़ की स्थापना की 25वीं वर्षगांठ पर राजधानी रायपुर में होने वाले भव्य राज्योत्सव समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था पूरी कर ली गई है। प्रधानमंत्री के प्रवास के दौरान सुरक्षा की कमान एडीजी दीपांशु काबरा को सौंपी गई है। उनके नेतृत्व में रायपुर और नवा रायपुर क्षेत्र में सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए गए हैं।

सूत्रों के अनुसार, पीएम मोदी की सुरक्षा को लेकर 5 एडीजी, 12 डीआईजी और 2000 से अधिक जवानों की तैनाती की गई है। वहीं, एसपीजी के पुलिस महानिरीक्षक समेत करीब 70 एसपीजी कमांडो पहले ही रायपुर पहुंच चुके हैं। सुरक्षा एजेंसियां राजधानी रायपुर से लेकर नवा रायपुर तक किसी भी चूक से बचने के लिए सतर्क हैं।

एक नवंबर को पीएम मोदी दोपहर 2:30 बजे से शाम 4 बजे तक राज्योत्सव समारोह का शुभारंभ करेंगे और कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद शाम 4:30 बजे रायपुर विमानतल से दिल्ली के लिए रवाना होंगे। उनके लगभग सात घंटे के प्रवास के दौरान पूरे नवा रायपुर में सुरक्षा के सख्त इंतज़ाम रहेंगे।

राज्य की रजत जयंती के इस विशेष अवसर पर प्रदेश सरकार ने नया रायपुर में आयोजन को भव्य स्वरूप देने की तैयारी की है। आयोजन स्थल के चारों ओर 20 आईपीएस, 100 एडिशनल एसपी और डीएसपी रैंक के अधिकारी समेत लगभग 5,000 जवानों को तैनात किया गया है। एडीजी स्तर के अधिकारी सुरक्षा की निगरानी करेंगे, जबकि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उम्मेद सिंह ने बताया कि अलग-अलग सेक्टरों में अफसरों की ड्यूटी लगाई गई है और अतिरिक्त बल जिलों से बुलाया गया है।

सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए एक नवंबर को सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक नया रायपुर क्षेत्र में भारी वाहनों की नो-एंट्री रहेगी। आमजन के लिए रूट डायवर्जन लागू किया गया है। वहीं, 16 स्थानों पर पार्किंग जोन बनाए गए हैं, जहां से लोगों को कार्यक्रम स्थल तक पहुंचाने के लिए 100 ई-रिक्शा की व्यवस्था की गई है।

नवा रायपुर में हर गतिविधि पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। भीड़ में सिविल ड्रेस में जवानों की तैनाती की गई है ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई की जा सके। पुलिस और प्रशासन राज्योत्सव को सुरक्षित और सफल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Don`t copy text!