छत्तीसगढ़ में मोंथा का असर तेज, बिलासपुर और सरगुजा में आज भारी बारिश की संभावना

चक्रवाती तूफान ‘मोंथा’ का असर: रायपुर समेत कई जिलों में रुक-रुककर बारिश, बिलासपुर-सुरगुजा में भारी वर्षा के आसार
रायपुर (शिखर दर्शन) // छत्तीसगढ़ में चक्रवाती तूफान ‘मोंथा’ के प्रभाव से मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल गया है। राजधानी रायपुर सहित कई जिलों में गुरुवार सुबह से रुक-रुककर हल्की बारिश का दौर जारी है। वहीं बिलासपुर और सरगुजा संभाग में आज झमाझम बारिश होने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने कुछ इलाकों में मध्यम से भारी वर्षा और गरज-चमक के साथ वज्रपात की चेतावनी दी है।
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, चक्रवात ‘मोंथा’ फिलहाल उत्तर-उत्तर पश्चिम दिशा में आगे बढ़ रहा है। यह जगदलपुर से लगभग 220 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिण पश्चिम में स्थित है। इसके आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और दक्षिण छत्तीसगढ़ से गुजरते हुए धीरे-धीरे कमजोर होकर अवदाब (डिप्रेशन) में बदलने की संभावना है।
उन्होंने बताया कि प्रदेश के मध्य और दक्षिणी हिस्सों में आज 20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। कई स्थानों पर गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम वर्षा देखने को मिल सकती है।
मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले दो दिनों तक प्रदेश के कई इलाकों में रुक-रुककर बारिश का सिलसिला जारी रहेगा।
राजधानी रायपुर का मौसम:
रायपुर में आज आसमान में बादल छाए रहने के साथ हल्की वर्षा की संभावना है। अधिकतम तापमान करीब 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान लगभग 23 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। मौसम विभाग ने नागरिकों को सतर्क रहने और बिजली कड़कने के दौरान खुले स्थानों से बचने की सलाह दी है।



