दहेज प्रताड़ना का दर्दनाक अंत : ‘पापा, आज मेरे साथ बहुत बुरा हुआ… पूरा परिवार मिलकर मेरा चीरहरण किए’ लिखकर सृष्टि ने दी जान

जगदलपुर (शिखर दर्शन) // बस्तर जिले के करपावंड क्षेत्र में दहेज की प्रताड़ना से तंग आकर एक विवाहिता ने आत्महत्या कर ली। मरने से पहले उसने पिता के नाम एक भावनात्मक पत्र लिखा, जिसमें लिखा था— “पापा, आज मेरे साथ बहुत बुरा हुआ, पूरा परिवार मिलकर मेरा चीरहरण किए।” इस पत्र को पढ़कर हर किसी का दिल दहल उठा है।
जानकारी के अनुसार, करपावंड निवासी सत्येंद्र गुप्ता की पत्नी सृष्टि उर्फ प्रिया गुप्ता (मूल निवासी रोहतास, बिहार) की शादी को 12 साल हो चुके थे। इतने वर्षों बाद भी ससुराल वालों द्वारा दहेज की मांग और प्रताड़ना जारी थी। बताया जा रहा है कि 15 अक्टूबर को सृष्टि के साथ फिर से मारपीट की गई थी। इसी अपमान और अत्याचार से टूटकर सृष्टि ने अपने घर की छत से छलांग लगाकर जान दे दी।
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। सृष्टि के पिता की शिकायत पर करपावंड थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। कार्रवाई करते हुए पुलिस ने पति सत्येंद्र गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया है।
प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया है कि आत्महत्या से पहले सृष्टि के साथ उसके जेठ और सास ने वस्त्रहीन कर मारपीट की थी। अपने सुसाइड नोट में सृष्टि ने इस अमानवीय घटना का जिक्र किया है। पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए विस्तृत जांच में जुट गई है।
यह दर्दनाक घटना समाज को झकझोर देने वाली है, जो एक बार फिर यह सवाल खड़ा करती है कि आखिर कब तक दहेज के नाम पर बेटियों की जान ली जाती रहेगी ?



