एमपी में फिर बरसेंगे बादल: छिंदवाड़ा-बालाघाट समेत 11 जिलों में आज भारी बारिश का अलर्ट, ‘मोंथा’ तूफान का भी दिखेगा असर

भोपाल (शिखर दर्शन) // मध्य प्रदेश में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है। मंगलवार को ग्वालियर, शिवपुरी और रतलाम समेत कई जिलों में झमाझम बारिश हुई। वहीं आज यानी बुधवार को मौसम विभाग ने छिंदवाड़ा, बालाघाट, बुरहानपुर, बैतूल, पांढुर्णा, मुरैना, श्योपुर, सिवनी, मंडला, अनूपपुर और डिंडोरी जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इसके साथ ही प्रदेश के अन्य जिलों में हल्की बारिश और गरज-चमक के आसार बने हुए हैं।
तीन सिस्टम कर रहे हैं असर
मौसम विभाग के मुताबिक, फिलहाल मध्य प्रदेश में तीन सिस्टम सक्रिय हैं। अरब सागर में बना एक डिप्रेशन, राज्य के ऊपर से गुजर रही एक टर्फ लाइन और उत्तरी हिस्से में एक्टिव साइक्लोनिक सर्कुलेशन के चलते प्रदेश में लगातार बारिश का सिलसिला जारी है। इसके साथ ही पूर्वी तट पर सक्रिय ‘मोंथा’ तूफान का अप्रत्यक्ष असर भी एमपी के कई हिस्सों में देखने को मिल रहा है, जिसके चलते तेज हवाएं चलने की संभावना है।
अगले चार दिन तक जारी रहेगा बारिश का दौर
मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि आगामी चार दिनों तक मध्य प्रदेश में बारिश का दौर जारी रहेगा। बुधवार को जहां 11 जिलों में तेज बारिश के आसार हैं, वहीं बाकी जिलों में बादल छाए रहेंगे और कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है।
मंगलवार को कई जिलों में झमाझम
मंगलवार (28 अक्टूबर) को ग्वालियर, शिवपुरी, श्योपुर, रतलाम, मुरैना, रीवा, उमरिया, बैतूल और धार जिलों में अच्छी बारिश दर्ज की गई। वहीं राजधानी भोपाल में तेज आंधी के साथ हल्की फुहारें पड़ीं। लगातार बारिश से कई जिलों में खरीफ फसलों को नुकसान की खबरें भी सामने आई हैं।
मौसम विभाग ने किसानों और नागरिकों से अपील की है कि अगले कुछ दिनों तक मौसम के बदलाव के प्रति सतर्क रहें और अनावश्यक रूप से खुले क्षेत्रों में न निकलें।



