29 अक्टूबर तक मध्यप्रदेश में जारी रहेगा बारिश का सिलसिला, 20 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी – नवंबर से पड़ेगी कड़ाके की ठंड

भोपाल (शिखर दर्शन) //
भले ही मध्यप्रदेश से मानसून की औपचारिक विदाई हो चुकी है, लेकिन प्रदेश में बारिश का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। मौसम विभाग ने प्रदेश के 20 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। उज्जैन, ग्वालियर-चंबल संभाग सहित कई इलाकों में तेज बारिश की संभावना जताई गई है, जबकि राजधानी भोपाल और इंदौर में हल्की बूंदाबांदी का दौर जारी रह सकता है। मौसम विभाग के अनुसार, यह मौसम 29 अक्टूबर तक ऐसा ही बना रहेगा।
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, अरब सागर की खाड़ी में सक्रिय डिप्रेशन और उससे जुड़ा ट्रफ सिस्टम मध्यप्रदेश के बीचों-बीच गुजर रहा है। इसी कारण अगले तीन दिनों तक प्रदेश में बारिश के आसार बने हुए हैं। अगले 24 घंटों में ग्वालियर-चंबल सहित उत्तरी क्षेत्रों में इसका ज्यादा असर देखने को मिलेगा, जबकि पूर्वी इलाकों में भी तेज बारिश की संभावना है।
इन जिलों में जारी रहेगा बारिश का असर
सोमवार को भोपाल, इंदौर, अशोकनगर, गुना, रायसेन, विदिशा, नरसिंहपुर, नर्मदापुरम, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, बैतूल, राजगढ़, हरदा, सीहोर, शाजापुर, खंडवा, खरगोन, देवास, बड़वानी, बुरहानपुर, धार, आलीराजपुर, आगर-मालवा, झाबुआ और रतलाम में बूंदाबांदी और कहीं-कहीं तेज वर्षा के आसार हैं। वहीं बंगाल की खाड़ी में भी एक डीप डिप्रेशन सक्रिय है, जिसका प्रभाव अगले 48 घंटों में मध्यप्रदेश के मौसम पर देखने को मिल सकता है।
नवंबर से बढ़ेगी सर्दी, फरवरी तक रहने के आसार
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि नवंबर की शुरुआत से ही प्रदेश में ठंड का असर तेज़ी से बढ़ेगा। नवंबर से जनवरी तक कड़ाके की ठंड पड़ेगी, जबकि फरवरी तक ठंड का असर बने रहने की संभावना है। विशेषज्ञों का अनुमान है कि इस साल सर्दियों में 2010 के बाद सबसे भीषण ठंड का एहसास हो सकता है।



