हिट एंड रन कानून का विरोध….. पूरे प्रदेश में चक्का जाम कर रहे हड़ताली ड्राइवर , स्कूल बस और माल वाहक वाहनों को रोक रहे प्रदर्शनकारी….
रायपुर/(शिखर दर्शन)// भारत सरकार के बनाए गए नए कानून “हिट एंड रन” का विरोध लगभग पूरे भारतवर्ष में वाहन चालकों के बीच में देखा जा रहा है । इसी कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ राज्य के लगभग अलग-अलग जगह पर ड्राइवरों ने चक्का जाम कर रखा है। और अपने वाहनों को चलाने से इनकार कर दिया है । उनकी मांग है कि सरकार इस कानून के नए प्रावधानों को संशोधित करें या फिर वापस ले ।
विधानसभा रोड ज्ञान गंगा स्कूल चौक के पास सभी ड्राइवर इकट्ठे हुए हैं । सभी “हिट एंड रन” के संबंध में बनाए गए कानून को वापस लेने की मांग कर रहे हैं । इस कानून के खिलाफ लगातार वाहन चालक प्रदर्शन कर रहे हैं । हड़ताली वाहन चालक शहर की तरफ से आने वाली गाड़ियों को भी रोक रहे हैं साथ ही नारेबाजी भी कर रहे हैं । आंदोलनकारी ड्राइवर छोटी गाड़ी कार समेत आम जनता की गाड़ियों को तो जाने दे रहे हैं , जबकि स्कूल बस ऑटो जीप व सामान ढोने वाली अन्य गाड़ियों को रोका जा रहा है । पुलिस की समझाइए के बाद भी ड्राइवर मानने को तैयार नहीं है । प्रदर्शन को देख कर एक कॉलेज बस को लौटना पड़ा ।इसके अलावा कई मालवाहक गाड़ियों को भी रास्ते में ही रोक दिया गया है ।
रायपुर से जगदलपुर जाने वाले नेशनल हाईवे मार्ग में ट्रक चालकों ने चक्का जाम लगा दिया है। ” हिट एंड रन ” को लेकर आए नए कानून का विरोध तेज हो गया है । सड़क पर ट्रक को आड़ी आड़ी खड़ा कर चक्का जाम कर दिया गया है।



