सीएम मोहन यादव आज इंदौर-उज्जैन दौरे पर, कई विकास कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा

भोपाल ( शिखर दर्शन ) // मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज इंदौर और उज्जैन जिले के एकदिवसीय दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे दिनभर कई स्थानीय और विकास से जुड़े कार्यक्रमों में शामिल होंगे तथा रात को उज्जैन में रात्रि विश्राम करेंगे।
मुख्यमंत्री सुबह 10:30 बजे भोपाल के शारदा विहार आवासीय विद्यालय में स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। दोपहर 2:45 बजे वे स्टेट हैंगर भोपाल से विमान द्वारा इंदौर पहुंचेंगे। दोपहर 3:00 बजे नंदा नगर गोल स्कूल में, शाम 4:00 बजे लसूडिया मोरी (विधानसभा सांवेर) में तथा शाम 5:00 बजे नव-निर्मित खाद्य एवं औषधि परीक्षण प्रयोगशाला का लोकार्पण करेंगे। इसके बाद शाम 6:00 बजे आईडीए ग्राउंड, शाम 6:40 बजे बरसाना गार्डन बिचोली मर्दाना और रात 7:45 बजे ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। रात 8:45 बजे वे मेघदूत गार्डन के पास आयोजित छठ पूजा में शामिल होंगे और फिर 9:05 बजे उज्जैन के लिए रवाना होकर वहां रात्रि विश्राम करेंगे।
आज डूबते सूर्य को दिया जाएगा अर्घ्य, राजधानी में सजे छठ घाट
सोमवार की शाम डूबते सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया जाएगा। भोपाल में करीब 50 से अधिक स्थानों पर छठ पूजा का आयोजन होगा। अनुमान है कि लगभग 3 लाख से अधिक श्रद्धालु और भोजपुरी समाज के लोग घाटों पर जुटेंगे। मुख्य आयोजन शीतल दास की बगिया में होगा, जहां भगवा थीम पर घाटों को सजाया गया है। आतिशबाजी और नौका विहार से वातावरण भक्तिमय रहेगा।
जनजातीय संग्रहालय में आज मड़ई उत्सव और नृत्य प्रस्तुतियां
राज्य जनजातीय संग्रहालय में 25 से 27 अक्टूबर तक मड़ई उत्सव आयोजित किया जा रहा है। आज भील जनजाति का भगोरिया नृत्य, राठवा जनजातीय नृत्य तथा पिथौरा-भीली जल कथा आधारित नृत्य-नाट्य की प्रस्तुति दी जाएगी।
त्रैमासिक परिसंवाद में रामाख्यानों पर चर्चा
जनजातीय संग्रहालय में 27 और 28 अक्टूबर को दोपहर 1 बजे से त्रैमासिक परिसंवाद का आयोजन होगा। आज वरिष्ठ साहित्यकार एवं पूर्व मंत्री डॉ. रविन्द्र शुक्ल ‘रामाख्यानों में शत्रुघ्न चरित’ पर और प्रोफेसर डॉ. करुणाशंकर उपाध्याय ‘रामाख्यानों में श्रीराम चरित’ विषय पर व्याख्यान देंगे।
गोंड कलाकार दिनेश श्याम की चित्र प्रदर्शनी आकर्षण का केंद्र
गोंड जनजातीय चित्रकार दिनेश श्याम की 65वीं शलाका चित्र प्रदर्शनी ‘लिखंदरा प्रदर्शनी दीर्घा’ में 30 अक्टूबर तक जारी रहेगी। यह प्रदर्शनी मंगलवार से रविवार तक आम दर्शकों के लिए खुली है।
BU में पीएचडी प्रवेश की अंतिम तिथि आज
बरकतउल्लाह विश्वविद्यालय (BU) में सत्र 2024-25 के पीएचडी प्रवेश के लिए आज 27 अक्टूबर अंतिम तिथि है। इच्छुक अभ्यर्थी निर्धारित समय तक आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।



