सरगुजा संभाग

किसान बोरे में भरे सिक्के लेकर स्कूटी खरीदने पहुँचा, शो-रूम में उमड़ी लोगों की भीड़

मेहनत की मिसाल: जशपुर के किसान ने 40 हजार रुपये के सिक्कों से खरीदी स्कूटी, पत्नी के सपने को किया पूरा

छः महीने तक 10 और 20 रुपये के सिक्के जमा कर खरीदी नई स्कूटी, कर्मचारियों ने घंटों तक गिने सिक्के

जशपुर (शिखर दर्शन) // कहते हैं कि अगर इरादा मजबूत हो और मेहनत सच्ची, तो हर सपना एक दिन हकीकत बन जाता है। जशपुर जिले के एक साधारण किसान ने अपनी लगन और बचत से यह साबित कर दिखाया। किसान ने करीब 40 हजार रुपये की स्कूटी पूरी तरह सिक्कों से खरीदकर सबको हैरान कर दिया।

यह अनोखा मामला देवनारायण होंडा शो-रूम, जशपुर का है, जहां किसान बोरे में भरे 10 और 20 रुपये के सिक्के लेकर स्कूटी खरीदने पहुंचा। शुरू में शो-रूम के कर्मचारी इस नजारे को देखकर दंग रह गए, लेकिन जब किसान ने बताया कि उसने यह राशि छह महीनों की मेहनत और बचत से एक-एक सिक्के जोड़कर इकट्ठी की है, तो सभी ने उसकी भावना का सम्मान किया और गिनती शुरू कर दी।

करीब ढाई घंटे की मेहनत के बाद जब सिक्कों की पूरी राशि गिनी गई, तो किसान की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उसकी आंखों में चमक और चेहरे पर मुस्कान थी, जब उसने अपनी पसंदीदा होंडा स्कूटी की चाबी हाथों में ली।

किसान ने बताया कि वह खेती-बाड़ी के साथ छोटी-मोटी मजदूरी भी करता है। रोजमर्रा की कमाई में से वह थोड़ा-थोड़ा बचाकर घर के एक डिब्बे में सिक्के जमा करता रहा। उसका सपना था कि इन पैसों से अपनी पत्नी के लिए स्कूटी खरीदे, ताकि गांव से बाजार और खेत तक आने-जाने में आसानी हो सके।

शो-रूम संचालक ने किसान की ईमानदारी और समर्पण की सराहना करते हुए कहा, “आज के समय में लोग डिजिटल पेमेंट पर भरोसा करते हैं, लेकिन इस किसान ने याद दिलाया कि पैसे से अधिक मूल्य मेहनत का होता है।”

किसान की यह अनोखी खरीदारी अब पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गई है। लोग इसे मेहनत, धैर्य और सच्चे संकल्प की मिसाल बता रहे हैं।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Don`t copy text!