हेलिकॉप्टर हादसे से बाल-बाल बचीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, केरल दौरे पर हुई बड़ी सुरक्षा चूक

केरल में बड़ा हादसा टला: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का हेलिकॉप्टर लैंड होते ही हेलीपैड मे धंसा , फायर कर्मियों ने संभाली स्थिति
तिरुवनंतपुरम ( एजेंसी ) // राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के चार दिवसीय केरल दौरे की शुरुआत एक बड़े हादसे से होते-होते बची। रविवार को पत्तनमतिट्टा के प्रमदम स्टेडियम में जब उनका वायुसेना का हेलिकॉप्टर लैंड हुआ, तभी हेलीपैड का हिस्सा अचानक धंस गया। हालांकि, तुरंत सतर्कता दिखाते हुए मौके पर मौजूद पुलिस और फायर विभाग के कर्मियों ने स्थिति को संभाल लिया और हेलिकॉप्टर को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। सौभाग्य से कोई जनहानि नहीं हुई।
हादसे का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें हेलिकॉप्टर को धंसे हुए हिस्से से बाहर निकालने के लिए सुरक्षाकर्मी और स्थानीय अधिकारी धक्का लगाते हुए नजर आ रहे हैं। घटना के बाद राष्ट्रपति की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर स्थानीय प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू अपने चार दिवसीय दौरे के तहत सबसे पहले भगवान अयप्पा मंदिर में दर्शन और आरती करेंगी। इसके बाद वह तिरुवनंतपुरम के राजभवन में पूर्व राष्ट्रपति के.आर. नारायणन की आवक्ष प्रतिमा का अनावरण करेंगी।

दौरे के अगले चरण में राष्ट्रपति वर्कला के शिवगिरी मठ में श्री नारायण गुरु के महासमाधि शताब्दी समारोह का उद्घाटन करेंगी। वहीं, कोट्टायम जिले के पाला स्थित सेंट थॉमस कॉलेज के 75 वर्ष पूरे होने के समापन समारोह में भी उनकी उपस्थिति रहेगी।
राष्ट्रपति 24 अक्टूबर को एर्णाकुलम स्थित सेंट टेरेसा कॉलेज के शताब्दी समारोह में भाग लेकर अपने केरल प्रवास का समापन करेंगी।



