रायपुर संभाग

राज्योत्सव 2025: नवा रायपुर में पीएम मोदी के स्वागत और मुख्य समारोह की तैयारियों का उप मुख्यमंत्री अरुण साव और मंत्री ओपी चौधरी ने लिया जायजा

रायपुर (शिखर दर्शन) //
छत्तीसगढ़ के स्थापना के रजत जयंती वर्ष पर राज्य सरकार इस बार राज्योत्सव को भव्य स्वरूप देने जा रही है। नवा रायपुर के राज्योत्सव ग्राउंड में मुख्य कार्यक्रम आयोजित होगा, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं शामिल होंगे। आयोजन की तैयारियों का जायजा उप मुख्यमंत्री अरुण साव और वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने लिया।

मुख्य स्थल के निरीक्षण के दौरान उनके साथ मंत्री केदार कश्यप, मंत्री टंकराम वर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे। अधिकारियों ने तैयारियों की विस्तृत जानकारी दी और कार्यक्रम की व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 अक्टूबर की रात्रि राजधानी रायपुर पहुंचेंगे और अगले दिन यानी 1 नवंबर को राज्योत्सव के शुभारंभ समारोह और नए विधानसभा भवन के लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होंगे। राज्योत्सव का आयोजन केवल राजधानी में ही नहीं, बल्कि प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में 2 से 4 नवंबर तक तीन दिवसीय कार्यक्रम के रूप में मनाया जाएगा।

“25 वर्षों की विकास यात्रा” रहेगा थीम
राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूरे होने पर इस बार राज्योत्सव की थीम “25 वर्षों की विकास यात्रा (Journey of 25 Years)” रखी गई है। इस अवसर पर प्रदेश के सभी जिलों में विभिन्न विभागों की विकास उपलब्धियों और योजनाओं को प्रदर्शनी के माध्यम से प्रदर्शित किया जाएगा। इन प्रदर्शनियों में राज्य की उपलब्धियों, जनकल्याण योजनाओं, और सामाजिक-आर्थिक प्रगति की झलक देखने को मिलेगी।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों में झलकेगी छत्तीसगढ़ी परंपरा
राज्योत्सव के दौरान स्थानीय कलाकारों द्वारा लोकनृत्य, लोकगीत, पारंपरिक कला और छत्तीसगढ़ी संस्कृति से ओतप्रोत सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी जाएंगी। शासन ने यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं कि सभी कार्यक्रम शालीन और सांस्कृतिक रूप से समृद्ध हों, तथा किसी भी प्रकार की अभद्र या आपत्तिजनक प्रस्तुति न की जाए।

राज्य सरकार का उद्देश्य इस रजत जयंती राज्योत्सव को जनभागीदारी से ऐतिहासिक बनाना है, जिससे प्रदेश की 25 वर्षों की विकास यात्रा का गौरवपूर्ण प्रदर्शन देशभर में किया जा सके।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Don`t copy text!