दर्दनाक हादसा: रॉन्ग साइड से आ रहे कंटेनर से कार टकराई, तीन दोस्तों की मौके पर मौत, एक गंभीर

उज्जैन (शिखर दर्शन) // मध्यप्रदेश के उज्जैन में देर रात एक भीषण सड़क हादसे ने शहर को दहला दिया। मां बगलामुखी माता के दर्शन कर लौट रहे चार दोस्तों की कार रॉन्ग साइड से आ रहे कंटेनर से भिड़ गई। इस हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया।
मृतकों की पहचान आदित्य पंड्या (22, एमबीए छात्र, मसवाड़िया निवासी, इंगोरिया के पास), अभय पंडित (20, पासलोद, इंगोरिया) और राजेश रावल (50, पंडितायी करते थे, वर्तमान में गरीराज, उज्जैन निवासी) के रूप में हुई है। पुलिस ने तीनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
हादसे में गंभीर रूप से घायल शैलेंद्र आचार्य (20, गायत्री नगर, उज्जैन) का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है। बताया जा रहा है कि सभी दोस्त मां बगलामुखी मंदिर में दर्शन कर लौट रहे थे, तभी इंगोरिया क्षेत्र के पास रॉन्ग साइड से आ रहे कंटेनर ने उनकी कार को टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस और एम्बुलेंस टीम मौके पर पहुंची। घायलों को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।
फिलहाल कंटेनर चालक फरार है। पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है और आरोपी चालक की तलाश में जुटी हुई है। हादसे के बाद मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।



