रायपुर संभाग

200 नक्सली हथियार डालकर करेंगे मुख्यधारा में वापसी, मुख्यमंत्री साय के समक्ष होगा आत्मसमर्पण

दण्डकारण्य क्षेत्र में नक्सली करेंगे आत्मसमर्पण, माड़ डिविजन होगा खाली

रायपुर ( शिखर दर्शन ) // छत्तीसगढ़ के लिए आज ऐतिहासिक दिन है। दण्डकारण्य क्षेत्र के लगभग 200 नक्सली आज मुख्यधारा में लौटेंगे और अपने हथियार छोड़कर आत्मसमर्पण करेंगे। इस अवसर पर वरिष्ठतम हार्डकोर कैडर भी शामिल होंगे। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और गृहमंत्री विजय शर्मा नक्सलियों के समर्पण की प्रक्रिया में मौजूद रहेंगे।

जगदलपुर के रिजर्व पुलिस लाइन में आज सुबह 11 बजे नक्सली नेता रूपेश के नेतृत्व में यह समर्पण कार्यक्रम आयोजित होगा। कार्यक्रम में गृहमंत्री विजय शर्मा, बस्तर रेंज के IG पी सुंदरराज और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इस अवसर पर कहा कि बस्तर की वास्तविक शक्ति उसके लोगों की आत्मनिर्भरता, शिक्षा, आजीविका और सामाजिक सम्मान में निहित है। उन्होंने कहा कि शासन की यही नीति दण्डकारण्य के भीतरी इलाकों तक नई उम्मीद और बदलाव का संदेश पहुँचा रही है। CM साय ने इसे बस्तर में नक्सल उन्मूलन की दिशा में निर्णायक मोड़ बताया।

भैरगढ़ से समर्पण के लिए रवाना होने वाले नक्सलियों में नक्सली प्रवक्ता रूपेश के अलावा 1 सेंट्रल कमेटी मेंबर (CCM), 2 दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी मेंबर (DKSZC), 15 डिविजनल कमेटी मेंबर (DVCM), 1 माड़ एसीएम और 121 अन्य कैडर शामिल हैं। अधिकारियों के अनुसार, इनका समर्पण होने के बाद पूरा माड़ डिविजन खाली हो जाएगा।

यह समर्पण दण्डकारण्य में नक्सल समस्या के समाधान की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है और राज्य में शांति व विकास की नई राह खोलेगा।


Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Don`t copy text!