मध्यप्रदेश
कलेक्टर ने अनाथ आश्रम के बच्चों का मनाया जन्मदिन , ट्रेन में किया सफर गिफ्ट में बांटे बुक्स और चॉकलेट
कटनी /(शिखर दर्शन )//मध्य प्रदेश कटनी जिले के कलेक्टर अवि प्रसाद हमेशा कुछ ना कुछ नया नवाचार करते रहते हैं जिसकी तस्वीर भी सामने आती है रहती है । एक बार फिर कलेक्टर अनाथ बच्चों के साथ नगर निगम के सुरम्य पार्क की ट्रेन में सफर करते दिखाई दिए । आज शहर के गार्डन पार्क में सभी लोग नए साल मनाने पहुंचे तो वहीं कटनी कलेक्टर अवि प्रसाद भी अनाथ बच्चों के जन्मदिन को मनाने सुरम्य पार्क में पहुंचे जहां बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम किया । बच्चों ने कलेक्टर के साथ चौपाटी का आनंद उठाया वहीं जब बच्चों ने पार्क में लगी ट्रेन में घूमने की जिद की तो कलेक्टर भी अपने आप को रोक नहीं पाए और बच्चों के साथ ट्रेन में बैठकर आनंद लेते दिखाई दिए कलेक्टर ने बाल आश्रय गृह के अनाथ बच्चों को गिफ्ट में पुस्तक और चॉकलेट बांटे।और नव वर्ष की शुभकामनाए दिए ।



