मानसून विदा, पर बारिश अभी बाकी: दक्षिणी मध्यप्रदेश में अगले तीन दिन गरज-चमक के साथ होगी बूंदाबांदी, रातों में बढ़ी ठंडक

भोपाल ( शिखर दर्शन ) // मध्य प्रदेश से मानसून ने औपचारिक विदाई ले ली है, लेकिन बारिश का असर अब भी पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश के दक्षिणी हिस्से में आने वाले एक सप्ताह तक हल्की बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। खास तौर पर 15 से 17 अक्टूबर तक गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी होने की संभावना जताई गई है।
इंदौर, जबलपुर और नर्मदापुरम संभाग के करीब 10 जिलों में इसका असर देखने को मिलेगा। बुधवार को भी कई जगह हल्की बारिश या बौछारें पड़ सकती हैं।
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, इस साल मानसून ने 16 जून को प्रदेश में दस्तक दी थी और 13 अक्टूबर को औपचारिक रूप से विदाई ली। कुल 3 महीने 28 दिन तक सक्रिय रहने वाले मानसून के बाद भी हवा का रुख बदला हुआ है। जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के पहाड़ों में हुई बर्फबारी के चलते उत्तर दिशा से ठंडी हवाएं आ रही हैं, जिससे प्रदेश की रातें ठंडी हो चली हैं।
राजधानी भोपाल समेत कई शहरों में तापमान में उल्लेखनीय गिरावट दर्ज की गई है। सोमवार-मंगलवार की रात में राजगढ़ में न्यूनतम तापमान 14.4 डिग्री, खंडवा में 15, नौगांव में 15.1, भोपाल और शिवपुरी में 16, इंदौर में 17.2, रीवा में 17.5, टीकमगढ़ में 17.7, ग्वालियर में 18.2, उज्जैन में 18.8 और जबलपुर में 19.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में रात का तापमान और नीचे जा सकता है। इससे प्रदेश में अब गुलाबी ठंड का अहसास शुरू हो गया है।



