मध्यप्रदेश

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज ओरछा दौरे पर, करेंगे श्री रामराजा लोक का भूमिपूजन — सिंगरौली में लेंगे स्थानीय कार्यक्रम में हिस्सा, ग्वालियर में आंदोलन को लेकर अलर्ट, भोपाल के कई इलाकों में बिजली रहेगी गुल

भोपाल ( शिखर दर्शन ) //
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज धार्मिक और प्रशासनिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में व्यस्त रहेंगे। वे बुधवार को ओरछा पहुंचकर श्री रामराजा लोक परियोजना के द्वितीय चरण का भूमिपूजन करेंगे और 332 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात देंगे। इसके साथ ही वे सिंगरौली में स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। दिनभर का कार्यक्रम भोपाल, ओरछा और सिंगरौली के बीच तय किया गया है।

सुबह भोपाल में कार्यशाला, फिर ओरछा का दौरा

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सुबह 10:30 बजे आर.सी.वी.पी. नरोन्हा प्रशासन एवं प्रबंधकीय अकादमी, भोपाल में सड़क सुरक्षा उपायों पर आयोजित कार्यशाला में शामिल होंगे। इसके बाद दोपहर 12:50 बजे वे ओरछा के लिए प्रस्थान करेंगे।

ओरछा में मुख्यमंत्री श्री रामराजा लोक परियोजना के दूसरे चरण की आधारशिला रखेंगे। यहां वे 257 करोड़ 95 लाख रुपये की लागत से होने वाले कार्यों का भूमिपूजन और 74 करोड़ 90 लाख रुपये की लागत के कार्यों का लोकार्पण करेंगे। इस प्रकार कुल 332 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात देंगे।
मुख्यमंत्री इस दौरान विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के हितग्राहियों को लाभ वितरित करेंगे और जुझार सिंह महल का भ्रमण कर श्री रामराजा लोक फेस-1 के निर्माणाधीन कार्यों का निरीक्षण करेंगे। मुख्य कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न विभागों द्वारा विकास प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री श्री रामराजा वृद्धाश्रम में भोजन करेंगे।

शाम को सिंगरौली और भोपाल में कार्यक्रम

ओरछा प्रवास के बाद सीएम शाम 4:45 बजे देवसर (जिला सिंगरौली) में स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। तत्पश्चात शाम 6:45 बजे भोपाल लौट आएंगे। राजधानी में रात 8 बजे वे अरेरा कॉलोनी में एक स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे।


ग्वालियर में आज आंदोलन, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

ग्वालियर में आज एक बड़े आंदोलन की आशंका को देखते हुए पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। शहर और आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
करीब 7 हजार जवान सड़कों पर तैनात रहेंगे। QRT, STF, SAF और रिजर्व पुलिस बल के जवानों की तैनाती की गई है। शहर में 70 चेकिंग पॉइंट बनाए गए हैं, 100 पेट्रोलिंग वाहन सक्रिय रहेंगे और 25 संवेदनशील इलाकों में विशेष निगरानी रखी जाएगी। जिले की सीमाओं को सील कर दिया गया है। ग्वालियर-चंबल अंचल के भिंड, मुरैना, अशोकनगर, गुना और शिवपुरी जिलों में भी अलर्ट घोषित किया गया है।


भोपाल के कई इलाकों में आज बिजली रहेगी बंद

राजधानी भोपाल में बुधवार को रखरखाव कार्यों के चलते कई क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।
सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक फॉरच्यून प्राइड, त्रिलंगा, शिविका, मिनाल इंक्लेव, अंसल प्रधान, आकांक्षा एन्क्लेव, खजूरी, पलक विहार और आसपास के इलाके प्रभावित रहेंगे।
इसी तरह सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक सिग्नेचर-360, पवित्र परिसर, कृष्णा हाइट, इंद्रप्रस्थ हाइट्स और हेवेंस लाइफ कॉलोनी में बिजली कटौती रहेगी।
दोपहर 12 से 2 बजे तक बैरागढ़ चीचली, मीनाखेड़ी, विप्सना सेंटर और गेहूंखेड़ा क्षेत्र में बिजली नहीं रहेगी, जबकि दोपहर 1 से शाम 4 बजे तक मेहता मार्केट, कमला नगर, कोटरा सुल्तानाबाद, नेहरू नगर और डीआरपी लाइन इलाके प्रभावित रहेंगे।


Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Don`t copy text!