90 लाख की उठाईगिरी: सराफा व्यापारी के बैग से नकद और जेवरात उड़ाए, बस यात्रा के दौरान हुई वारदात

बिलासपुर (शिखर दर्शन) // जिले के रतनपुर थाना क्षेत्र में बीती रात बड़ी उठाईगिरी की वारदात सामने आई है। अंबिकापुर निवासी सराफा व्यापारी किशोर कुमार के बैग से करीब 90 लाख रुपये नकद और सोने–चांदी के जेवरात चोरी हो गए। यह घटना तब हुई जब व्यापारी रॉयल ट्रैवल्स की बस से अंबिकापुर से रायपुर जा रहे थे।
जानकारी के अनुसार, व्यापारी किशोर कुमार अपने व्यावसायिक कार्य से रायपुर जा रहे थे। रास्ते में जब बस रतनपुर क्षेत्र से होकर गुजर रही थी, तभी अज्ञात चोरों ने सुनियोजित तरीके से उनके बैग से नकदी और कीमती जेवरात पार कर दिए। चोरी का पता तब चला जब बस रायपुर पहुंची और व्यापारी ने अपने बैग की जांच की। घटना की सूचना मिलते ही उन्होंने रतनपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।

पुलिस ने शिकायत दर्ज कर बस ड्राइवर, क्लीनर और स्टाफ से पूछताछ शुरू कर दी है। साथ ही, बस में सफर करने वाले यात्रियों की सूची भी जुटाई जा रही है। प्रारंभिक जांच में यह संभावना जताई जा रही है कि आरोपी यात्री बनकर बस में सवार हुए थे और किसी स्टॉप पर उतर गए।
थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने पूरे रूट पर नाकाबंदी कर दी है। बिलासपुर और कोरबा जिले की सीमा पर स्थित चेक पॉइंट्स पर अलर्ट जारी किया गया है। संदिग्धों की कॉल डिटेल्स और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके।
इस वारदात से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। स्थानीय व्यापारी वर्ग ने इसे लेकर बसों में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है। वहीं, पुलिस ने जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर माल बरामद करने का भरोसा दिलाया है।



