मणिपुर में फिर भड़की हिंसा : तीन लोगों की गोली मारकर की गई हत्या , कई जिलों में लगा कर्फ्यू !

मणिपुर में हिंसा थमने का नाम ही नहीं ले रही है। एक बार फिर आज थाउबल जिले में तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई । वहीं पांच अन्य घायल हैं, इस घटना के बाद राज्य के पांच घाटी जिलों में फिर से कर्फ्यू लगा दिया गया है । प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि हमलावर बंदूकधारियों की अभी पहचान नहीं हो सकी है ।बंदूकधारी भ्रमित करने वाली वेश भूषा में लिलोंग चिंगजाओ क्षेत्र में पहुंचे और स्थानीय लोगों को निशाना बनाकर गोलीबारी की तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है । घायलों का अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।

हमले के बाद गुस्साए भीड़ ने तीन गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया । ताजा हिंसा के बाद थाउबल , इंफाल पूर्व , इंफाल पश्चिम , काकचिंग और विष्णुपुर जिलों में फिर से कर्फ्यू लगा दिया गया है । मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने हिंसा की निंदा की , और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है । उन्होंने कहा है कि पुलिस अपराधियों को पकड़ने के लिए काम कर रही है ।



