Blog

अमेरिका में पकड़ा गया लॉरेंस बिश्नोई गैंग का बड़ा सदस्य अमित पंडित, विदेश में छिपे रोहित गोदारा तक पहुंचने का रास्ता आसान

राजस्थान एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स की जानकारी पर अमेरिकी एजेंसियों ने की गिरफ्तारी, अब भारत प्रत्यर्पण की तैयारी

जयपुर (शिखर दर्शन) // कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और उसके सहयोगी रोहित गोदारा को बड़ा झटका लगा है। उनके गैंग के प्रमुख बदमाश अमित शर्मा उर्फ जैक पंडित को अमेरिका में गिरफ्तार कर लिया गया है। अब उसे जल्द ही भारत लाने की तैयारी पूरी कर ली गई है।

एडीजी क्राइम दिनेश एमएन ने बताया कि अमित पंडित गैंग का विदेश में फाइनेंस संभालने वाला प्रमुख सदस्य था। वह एक्सटॉर्शन मनी को विदेशों में रिसीव कर गैंग के अन्य सदस्यों तक पहुंचाने का काम करता था। इसके अलावा वह भारत से विदेश भागने वाले गैंग के सदस्यों को शरण, पैसा और फर्जी दस्तावेज उपलब्ध कराता था। रोहित गोदारा के भारत से भागने में भी अमित पंडित ने अहम भूमिका निभाई थी।

कैसे हुई गिरफ्तारी:
राजस्थान पुलिस की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) ने अमेरिकी एजेंसियों को जानकारी दी, जिसके आधार पर अमेरिकी अधिकारी कार्रवाई में आए और अमित पंडित को गिरफ्तार किया। अब अमेरिका से उसे भारत लाने के लिए सीबीआई और इंटरपोल का सहारा लिया जा रहा है। विशेष टीम का नेतृत्व एडिशनल एसपी सिद्धार्थ शर्मा कर रहे हैं, जबकि डीआईजी योगेश यादव और दीपक भार्गव की निगरानी में यह कार्रवाई की गई।

गैंग का नेटवर्क और अंतरराष्ट्रीय सहायता:
एडीजी क्राइम दिनेश एमएन ने बताया कि गैंग में अमित पंडित को जैक, सुल्तान, डॉक्टर और पंडित जी जैसे नामों से भी जाना जाता था। गैंग विदेश में रह रहे अपने सहयोगियों और रिश्तेदारों की मदद भी ले रहा था। एजीटीएफ ने ऐसे लोगों की सूची तैयार कर ली है। अब जो लोग देश-विदेश में बैठकर गैंग की मदद करेंगे, उन पर नए कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी।

लॉरेंस बिश्नोई और रोहित गोदारा के बारे में:
लॉरेंस बिश्नोई उत्तर भारत का कुख्यात गैंगस्टर है, जो अपहरण, हत्या, जबरन वसूली, ड्रग और हथियार तस्करी जैसे अपराधों में सक्रिय है। उसका गैंग राजस्थान, पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में सक्रिय है। 2022 में पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या और 2024 में सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग में उसका नाम सामने आया था। फिलहाल वह गुजरात के सबरमती जेल में बंद है और वहीं से अपने गैंग का संचालन कर रहा है।

वहीं रोहित गोदारा (असली नाम रोहित राठौड़) पहले मोबाइल रिपेयरिंग का काम करता था और बाद में लॉरेंस बिश्नोई का खास बन गया। वह जेल में रहते हुए लॉरेंस से संपर्क बनाकर अपराध की दुनिया में शामिल हुआ। वर्तमान में वह फरार है और विदेश में रहकर गैरकानूनी गतिविधियों में सक्रिय है।

निष्कर्ष:
अमेरिका में अमित पंडित की गिरफ्तारी लॉरेंस बिश्नोई और रोहित गोदारा के गैंग के खिलाफ पुलिस के लिए बड़ा सफलता का कदम है। इससे रोहित गोदारा तक पहुंचना आसान हो सकता है और गैंग की अंतरराष्ट्रीय वित्तीय और लॉजिस्टिक प्रणाली पर बड़ा प्रभाव पड़ेगा।


Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Don`t copy text!