32 लाख राशन कार्डधारकों का राशन निलंबित, E-KYC न कराने को सरकार ने बताया कारण

रायपुर (शिखर दर्शन) // छत्तीसगढ़ में 32 लाख राशन कार्डधारकों का मुफ्त राशन नवंबर से निलंबित कर दिया जाएगा। राज्य सरकार ने इन कार्डधारकों को E-KYC न कराने का दोषी बताया है। खाद्य विभाग की सचिव रीना बाबा साहेब कंगाले ने कहा कि पिछले वर्षों से ये लोग राशन लेने नहीं आए और न ही उन्होंने अपनी KYC प्रक्रिया पूरी की है। KYC पूरी होने पर ही उन्हें फिर से राशन मिलेगा।
प्रदेश में कुल 95 लाख राशन कार्डधारी परिवार हैं और 2 करोड़ 73 लाख राशन हितग्राही हैं, जिनमें से 32 लाख लोगों के कार्ड निलंबित किए गए हैं।
E-KYC प्रक्रिया सरल, सभी सदस्य ले जाएं आधार कार्ड
खाद्य विभाग ने फर्जी हितग्राहियों को हटाने के लिए E-KYC अनिवार्य कर दिया है। यदि एक राशन कार्ड में चार सदस्य हैं, तो सभी को अपने आधार कार्ड लेकर राशन दुकान में जाना होगा। वहां आधार कार्ड और बायोमेट्रिक जांच के बाद ही E-KYC पूरी मानी जाएगी।
कांग्रेस ने जताई नाराजगी, कहा- जनता से राशन छीना जा रहा
कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने इस फैसले को जनता के खिलाफ षड्यंत्र बताते हुए कहा कि नवंबर से 32 लाख परिवारों को राशन नहीं मिलेगा। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार पहले ही फोटो राशन कार्ड और आधार कार्ड के माध्यम से केवाईसी करवा चुकी थी। अब दोबारा केवाईसी का दबाव डालना जनता से राशन छीने जाने के बराबर है।



