अफगान विदेश मंत्री आमिर खान मुत्तकी का दावा – अफगानिस्तान से ISIS का सफाया, भारत के साथ व्यापार बढ़ाने की इच्छा जताई

नई दिल्ली ( शिखर दर्शन ) // अफगानिस्तान के विदेश मंत्री आमिर खान मुत्तकी ने दावा किया है कि तालिबान शासन के तहत अफगानिस्तान से आतंकी संगठन ISIS को पूरी तरह खत्म कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि 2021 में तालिबान के सत्ता में आने के बाद देश में पूरी तरह शांति और सुरक्षा की स्थापना हो चुकी है।
सोमवार को नई दिल्ली में पत्रकारों से बातचीत में मुत्तकी ने कहा, “जब अमेरिका और नाटो अफगानिस्तान में मौजूद थे, तब विभिन्न प्रांतों में ISIS के बड़े केंद्र सक्रिय थे। उस समय लगातार संघर्ष होते थे। लेकिन इस्लामिक अमीरात ने पूरे देश पर नियंत्रण स्थापित करने के बाद ISIS के खिलाफ सशक्त अभियान चलाया, और अब अफगानिस्तान की एक इंच जमीन पर भी ISIS या किसी अन्य समूह की गतिविधि नहीं है।”
भारत के साथ आर्थिक रिश्तों पर जोर
मुत्तकी ने भारतीय उद्योग जगत को भरोसा दिलाया कि अफगानिस्तान में शांति स्थापित हो चुकी है और अब दोनों देशों के बीच आर्थिक सहयोग और निवेश के लिए अनुकूल माहौल तैयार है। उन्होंने कहा कि भारत के साथ व्यापारिक संबंध बढ़ाना अफगानिस्तान की प्राथमिकता है।
हालांकि, भारतीय उद्योग प्रतिनिधियों ने वीजा प्रक्रिया को लेकर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि व्यापारियों की सुगम आवाजाही में वीजा संबंधी कठिनाइयां एक बड़ी चुनौती हैं और इसका शीघ्र समाधान जरूरी है।
व्यापारिक संगठन फिक्की (FICCI) ने अपने बयान में कहा कि मुत्तकी ने भारत-अफगानिस्तान संबंधों को और मजबूत करने की इच्छा जताई है। उन्होंने बताया कि दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार एक अरब अमेरिकी डॉलर तक पहुंच चुका है, और आने वाले समय में इसमें और वृद्धि की संभावना है।
अमृतसर-काबुल-कंधार के बीच जल्द शुरू होंगी सीधी उड़ानें
अफगान विदेश मंत्री ने बताया कि अमृतसर और काबुल-कंधार के बीच जल्द ही सीधी उड़ानें शुरू की जाएंगी, जिससे व्यापारिक सहयोग और जन-संपर्क को नई दिशा मिलेगी।
राज्यसभा सांसद और वाणिज्य पर संसदीय स्थायी समिति के सदस्य डॉ. विक्रमजीत सिंह साहनी ने इस पहल को ऐतिहासिक करार दिया। उन्होंने कहा कि ये नई उड़ानें भारत और अफगानिस्तान के बीच तेज, सुरक्षित और भरोसेमंद हवाई संपर्क स्थापित करेंगी, जिससे द्विपक्षीय संबंध और गहरे होंगे।
चाबहार बंदरगाह पर प्रतिबंध हटाने की अपील
मुत्तकी ने भारत से आग्रह किया कि वह चाबहार बंदरगाह पर लगे अमेरिकी प्रतिबंधों को हटाने के लिए वार्ता करे। उन्होंने कहा कि चाबहार बंदरगाह अफगानिस्तान सहित पूरे क्षेत्र के लिए रणनीतिक रूप से अत्यंत महत्वपूर्ण है और इसका अधिकतम उपयोग क्षेत्रीय व्यापार को बढ़ावा देगा।
मुत्तकी ने कहा कि अफगानिस्तान भारत के साथ संतुलित और दीर्घकालिक आर्थिक साझेदारी चाहता है, जो दोनों देशों के हित में होगी।



