बस्तर संभाग

नक्सलियों की साजिश नाकाम: कर्रेगुट्टा पहाड़ी से सुरक्षाबलों ने हथियारों का बड़ा जखीरा किया बरामद, 5 प्रेशर IED भी मिले

बीजापुर (शिखर दर्शन) // छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों को सर्च अभियान के दौरान बड़ी सफलता मिली है। ताड़पाला बेस कैंप के पहाड़ी क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा छिपाया गया भारी मात्रा में विस्फोटक और हथियार बनाने की सामग्री बरामद की गई है।

जानकारी के अनुसार, उसूर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ताड़पाला बेस कैंप से कोबरा 206, केरिपु 229, 153 और 196 बटालियन की संयुक्त टीम ने KGH Foothills इलाके में सर्च अभियान चलाया। अभियान के दौरान दोपहर करीब 3 बजे जवानों को संदिग्ध गतिविधियों के संकेत मिले। तलाशी के बाद टीम को एक बड़ी सफलता हाथ लगी—नक्सलियों द्वारा छिपाया गया विस्फोटक और बीजीएल (Barrel Grenade Launcher) निर्माण की सामग्री बरामद हुई।

बरामद सामग्री में शामिल है:

  • 51 नग जिंदा बीजीएल
  • 100 बंडल एचटी एल्युमिनियम तार
  • 50 नग स्टील पाइप (बीजीएल निर्माण में उपयोग)
  • 20 नग लोहे की शीट (बीजीएल निर्माण में उपयोग)
  • 40 नग लोहे की प्लेट (बीजीएल निर्माण में उपयोग)
  • भारी मात्रा में बिजली के तार
  • 5 आईईडी (Improvised Explosive Device)

जवानों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से नक्सलियों ने इन 5 आईईडी को इलाके में प्लांट किया था। बीडीएस (बम डिस्पोजल स्क्वाड) टीम ने मौके पर पहुंचकर सभी आईईडी को सुरक्षित तरीके से निष्क्रिय कर दिया।

सुरक्षा बलों की इस कार्रवाई से एक बार फिर यह स्पष्ट हो गया है कि नक्सली सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने की लगातार कोशिश कर रहे हैं, लेकिन सतर्कता और त्वरित कार्रवाई के कारण बड़ी घटना टल गई। अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र में अभी भी सर्च अभियान जारी है ताकि नक्सलियों की किसी भी अन्य साजिश को नाकाम किया जा सके।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Don`t copy text!