रायपुर संभाग

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में आज एसपी-डीएफओ कॉन्फ्रेंस, कानून व्यवस्था और वन सुरक्षा पर होगी समीक्षा

रायपुर (शिखर दर्शन) // मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में 13 अक्टूबर को मंत्रालय (महानदी भवन) स्थित नवीन सभागृह में एसपी और डीएफओ कॉन्फ्रेंस आयोजित की जा रही है। यह बैठक सुबह 10:30 बजे से शुरू होकर दोपहर 4 बजे तक चलेगी।

सुबह 10:30 बजे से प्रारंभ होने वाली एसपी कॉन्फ्रेंस में कानून-व्यवस्था की स्थिति, बढ़ते अपराधों की रोकथाम और साइबर क्राइम पर नियंत्रण जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा होगी। पिछले कुछ वर्षों में राज्य में साइबर अपराधों में वृद्धि को देखते हुए इस विषय पर विशेष समीक्षा की जाएगी। साथ ही, खुफिया विभाग की कार्यप्रणाली पर भी विचार-विमर्श होगा। इस बैठक में डीजीपी अरुणदेव गौतम, जिलों के आईजी और एसपी शामिल होंगे।

एसपी कॉन्फ्रेंस के बाद एक घंटे का अंतराल रखा गया है, जिसके पश्चात दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक वनमंडलाधिकारी (डीएफओ) कॉन्फ्रेंस होगी। इसमें वन विभाग से जुड़ी नीतियों, सुरक्षा और पर्यावरण संरक्षण से संबंधित विषयों पर चर्चा की जाएगी। इस प्रकार तीन दिवसीय कलेक्टर-एसपी-डीएफओ कॉन्फ्रेंस का समापन दो दिनों में ही किया जाएगा। समापन अवसर पर शाम 4:15 से 7:30 बजे तक “सुशासन संवाद कार्यक्रम” का भी आयोजन होगा।


पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का दिल्ली दौरा आज

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज दिल्ली दौरे पर रहेंगे। वे सुबह 8:25 बजे स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से रवाना होंगे। दिल्ली में वे अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करेंगे और वहीं रात्रि विश्राम करेंगे।


भारतीय किसान संघ आज करेगा बड़ा प्रदर्शन

भारतीय किसान संघ आज अपनी प्रमुख मांगों को लेकर राजधानी रायपुर में प्रदर्शन करेगा। किसान उचित मूल्य पर धान खरीदी, हाफ बिजली बिल लागू करने और गन्ने के दाम को ₹500 प्रति क्विंटल करने की मांग करेंगे। संगठन के बैनर तले सुबह 11 बजे बूढ़ातालाब से मुख्यमंत्री निवास तक घेराव मार्च निकाला जाएगा, जिसमें बड़ी संख्या में किसान शामिल होंगे।


कांग्रेस का संगठन सृजन अभियान जारी

कांग्रेस का संगठन सृजन अभियान प्रदेशभर में जारी है। रायपुर शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में पार्टी कार्यकर्ताओं से रायशुमारी और फीडबैक लिया जा रहा है। रायपुर में नियुक्त पर्यवेक्षक प्रफुल्ल गुडधे लगातार कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर रहे हैं। सभी पर्यवेक्षकों को 20 अक्टूबर तक अपनी रिपोर्ट सौंपनी है, जिसके बाद ये रिपोर्ट AICC को भेजी जाएगी।


स्टेट बार काउंसिल चुनाव की मतगणना आज से शुरू

30 सितंबर को संपन्न हुए छत्तीसगढ़ स्टेट बार काउंसिल चुनाव की मतगणना आज से शुरू की जाएगी। इस चुनाव में अधिवक्ताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था। मतदाताओं में भाजपा विधायक धरमलाल कौशिक ने भी मतदान किया था।


प्रदेशभर में आज होगी भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा

अखिल विश्व गायत्री परिवार हरिद्वार के नेतृत्व में आज प्रदेशभर में भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा आयोजित की जा रही है। इसमें करीब 3 लाख विद्यार्थी शामिल हो रहे हैं। परीक्षा में सरकारी और निजी स्कूलों के विद्यार्थी भाग ले रहे हैं।

प्रदेश पदाधिकारी श्याम बैस और सदाशिव हथमल ने बताया कि उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को गायत्री परिवार की ओर से हरिद्वार दर्शन-भ्रमण का अवसर मिलेगा। रायपुर जिले में कुल 27 हजार विद्यार्थी यह परीक्षा दे रहे हैं। इसका उद्देश्य बच्चों में भारतीय संस्कृति और नैतिक मूल्यों का विकास करना है।


सब जूनियर फुटबॉल चैम्पियनशिप का फाइनल आज

एनटीपीसी सीपत के तत्वावधान में आयोजित सब जूनियर बॉयज इंटर डिस्ट्रिक्ट फुटबॉल चैम्पियनशिप का फाइनल मुकाबला आज रायपुर और नारायणपुर के बीच डॉ. आंबेडकर स्टेडियम, सीपत में खेला जाएगा।

रविवार को खेले गए लीग मैच में नारायणपुर ने रायपुर को 5-1 से हराकर शानदार प्रदर्शन किया था। जिला फुटबॉल संघ अध्यक्ष मुश्ताक अली ने बताया कि रायपुर ने पूरे टूर्नामेंट में उत्कृष्ट खेल दिखाया और तालिका में दूसरा स्थान प्राप्त किया, जबकि नारायणपुर की टीम शीर्ष पर रही।


रायपुर में आज का प्रमुख कार्यक्रम

राष्ट्रीय सेमिनार

  • संस्था: अग्रसेन कॉलेज
  • स्थान: पुरानी बस्ती स्थित महाविद्यालय परिसर
  • समय: सुबह 10:00 से 12:30 बजे तक

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Don`t copy text!