नए साल में पति और जेठ को दिया मौत का तोहफा…. महिला ने 6 राउंड की फायरिंग , पति और जेठ ने अस्पताल में तोड़ा दम !
उज्जैन //(शिखर दर्शन )//नए साल के पहले दिन मध्य प्रदेश के उज्जैन से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है । जहां पत्नी ने अपने पति और जेठ के सिर पर गोली मार दी है । जिसके बाद दोनों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।जहां इलाज के बाद दोनों ने नहीं दम तोड़ दिया फिलहाल पुलिस ने महिला को हिरासत में लिया है ।

यह पूरा मामला उज्जैन के इंगोरिया थाना क्षेत्र का है । जानकारी के मुताबिक इंगोरिया में नए साल की सुबह करीब 9:30 बजे पत्नी सविता का उसके पति राधेश्याम 44 वर्ष और जेठ धीरज कुमारिया 48 वर्ष के साथ विवाद हो गया । जिसके बाद सविता ने देसी कट्टे से 6 राउंड गोली चलाई दोनों के सिर में गोली लगने से वे गंभीर रूप से घायल हो गए । घटना सुबह करीब 9:30 बजे की बताई जा रही है सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई है । दोनों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया परंतु इलाज के दौरान दोनों ही व्यक्ति की मौत हो गई ।

घटना की वजह पारिवारिक झगड़ा बताया जा रहा है । पूर्व में भी महिला ने अपने जेठ के ऊपर प्रकरण दर्ज करवाया था पुरानी पारिवारिक रंजिश के चलते पूरा विवाद सामने आया है । इंगोरिया थाना प्रभारी चंद्रिका सिंह यादव ने बताया कि फिलहाल महिला को हिरासत में ले लिया गया है । घटना की जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है ।



