AI से बनाई छात्राओं की आपत्तिजनक तस्वीरें: IIIT रायपुर के छात्र पर IT एक्ट समेत कई धाराओं में पुलिस ने मामला किया दर्ज

AI से बनाई छात्राओं की अश्लील तस्वीरें: IIIT रायपुर के छात्र पर IT एक्ट समेत कई धाराओं में FIR दर्ज, जांच रिपोर्ट के बाद संस्थान ने की कड़ी कार्रवाई
रायपुर (शिखर दर्शन) // भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (IIIT) रायपुर में एआई जनरेटेड अश्लील तस्वीरें बनाने के गंभीर मामले में पुलिस ने छात्र सैय्यद रहीम अदनान अली के खिलाफ आईटी एक्ट समेत विभिन्न धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की है। यह कार्रवाई संस्थान की जांच समिति की रिपोर्ट सामने आने के बाद की गई।
जानकारी के अनुसार, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग (ECE) विभाग के तृतीय वर्ष में अध्ययनरत छात्र सैय्यद रहीम अदनान अली ने संस्थान में अध्ययनरत 36 छात्राओं की AI के जरिए अश्लील तस्वीरें और वीडियो तैयार किए थे। जब इस बात की जानकारी पीड़ित छात्राओं को हुई, तो उन्होंने तत्काल IIIT प्रबंधन से शिकायत की।
शिकायत मिलते ही संस्थान ने आरोपी छात्र के कमरे की तलाशी ली, जिसमें मोबाइल, लैपटॉप और पेन ड्राइव जब्त किए गए। प्रारंभिक जांच में शिकायतें सही पाई गईं, जिसके बाद छात्र को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर संस्थान छोड़ने का निर्देश दिया गया।
इसके साथ ही महिला स्टाफ की एक विशेष जांच समिति गठित की गई, जिसने तकनीकी साक्ष्यों और अन्य पहलुओं की गहन जांच की। जांच रिपोर्ट आने के बाद संस्थान ने राखी थाना पुलिस में औपचारिक शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
संस्थान प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि इस तरह की किसी भी आपत्तिजनक हरकत को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, और छात्रों के सम्मान व सुरक्षा की रक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। पुलिस अब आरोपी के खिलाफ डिजिटल सबूतों की फॉरेंसिक जांच कर रही है।



