IIIT-Raipur छात्र की शर्मनाक हरकत: AI से छात्राओं की अश्लील फोटो बनाई, संस्थान ने तुरंत निलंबित किया

रायपुर (शिखर दर्शन) // नवा रायपुर स्थित भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (ट्रिपलआईटी) में अध्ययनरत तृतीय वर्ष के एक छात्र द्वारा 36 छात्राओं की अश्लील वीडियो और फेक फोटो बनाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। छात्राओं की शिकायत की पुष्टि होने पर संस्थान ने आरोपी छात्र को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।
संस्थान के इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग (ईसीई) विभाग के छात्र द्वारा की गई इस हरकत के बारे में जब छात्राओं को जानकारी हुई, तो उन्होंने प्रबंधन से शिकायत की। शिकायत मिलने के बाद प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी छात्र के कमरे की तलाशी ली और उसके मोबाइल, लैपटॉप व पेन ड्राइव को जब्त कर लिया।
जांच में छात्राओं की शिकायतें सही पाई गईं। इसके बाद छात्र के बिलासपुर स्थित परिजनों को बुलाकर छात्र की हरकत से अवगत कराते हुए उसे निलंबित कर संस्थान छोड़ने का निर्देश दिया गया। इसके साथ ही मामले की आगे की जांच के लिए महिला स्टाफ की एक कमेटी का गठन किया गया है, जो तकनीकी और अन्य पहलुओं की गंभीरता से समीक्षा कर रही है।
छात्राओं ने बताया कि छात्र ने अपनी कक्षा की 36 छात्राओं की फोटो लेकर फेक कंटेंट और वीडियो तैयार किए थे। छात्राओं को डर है कि कहीं यह फेक वीडियो या फोटो किसी को शेयर न कर दिए गए हों, या किसी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपलोड न किए गए हों।
ट्रिपलआईटी के डायरेक्टर डॉ. ओमप्रकाश व्यास ने कहा, “यह गंभीर और संवेदनशील मामला है। छात्राओं की शिकायत पर महिला स्टाफ ने तुरंत कार्रवाई की और आरोपी छात्र के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त किए। जांच पूरी संवेदनशीलता और बारीकी के साथ जारी है।”



