पावर प्लांट में बड़ा हादसा: लिफ्ट गिरने से दो मजदूरों की मौत, सात घायल

सक्ती (शिखर दर्शन) // सक्ती जिले के डभरा स्थित आरकेएम पावर प्लांट में बुधवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। ऊंचाई पर कार्य के दौरान मजदूरों से भरी लिफ्ट अचानक गिर गई, जिसमें सवार दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सात मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार, लिफ्ट को करीब 75 फीट की ऊंचाई तक जाना था, लेकिन लगभग 40 फीट ऊपर पहुंचते ही वह अचानक नीचे आ गिरी। हादसे के बाद प्लांट में अफरा-तफरी मच गई। घायल मजदूरों को तत्काल फोर्टिंग हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार जारी है।
घटना की खबर मिलते ही अन्य मजदूरों और मृतकों के परिजन प्लांट के बाहर जमा हो गए और हंगामा करने लगे। फिलहाल पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं और घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है।
बताया जा रहा है कि लिफ्ट की तकनीकी खराबी हादसे की वजह हो सकती है, हालांकि इसकी पुष्टि जांच रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगी।



