छत्तीसगढ़
डबल इंजन की सरकार आने से किसानों की बल्ले बल्ले , रबी फसल के लिए अब तक बांटे गए 337.80 करोड रुपए का लोन

रायपुर/(शिखर दर्शन)//डबल इंजन की सरकार आने के कारण राज्य में किसानों की बल्ले बल्ले हो गई है । रवि फसल के लिए अब तक बांटे गए 337.80 करोड रुपए का लोन किसानों के लिए एक वरदान साबित हो रहा है ।

राज्य शासन के निर्देशानुसार चालू रबी सीजन के लिए 900 करोड रुपए कृषि ऋण के रूप में किसानों को उपलब्ध कराए जाने का लक्ष्य के विरुद्ध अब तक किसानों को 337 करोड़ 80 लख रुपए का ऋण रबी फसलों के लिए दिया जा चुका है । जो कि निर्धारित लक्ष्य का 37.53 प्रतिशत है । इस प्रकार गत वर्ष इसी अवधि में राज्य के किसानों को 202 करोड़ 22 लख रुपए का ऋण प्रदान किया गया था । बीते रबी सीजन 2022 एवम 2023 में किसानों को 964 करोड रुपए का कृषि ऋण प्रदान किया गया था ।



