कुएंमारी जलप्रपात में दर्दनाक हादसा : फोटो खींचते वक्त फिसला 13 वर्षीय कार्तिक, 40 फीट नीचे गिरने से हुई मौत

कोंडागांव (शिखर दर्शन) // जिले के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल केशकाल क्षेत्र स्थित कुएंमारी जलप्रपात में सोमवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। झरने के ऊपरी हिस्से में फोटो खींचते समय 13 वर्षीय मासूम कार्तिक मंडावी फिसलकर करीब 40 फीट गहरी खाई में जा गिरा, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की खबर फैलते ही ग्राम बटराली में मातम छा गया और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
फोटो खींचते समय हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार, ग्राम बटराली निवासी कार्तिक मंडावी अपने दोस्तों के साथ घरवालों को बताए बिना घूमने के लिए कुएंमारी जलप्रपात पहुंचा था। झरने के ऊपरी हिस्से में दोस्तों के साथ फोटो खींचते समय उसका पैर फिसल गया और वह गहरी खाई में जा गिरा। सिर में गंभीर चोट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
ग्रामीणों ने किया रेस्क्यू, अस्पताल में डॉक्टरों ने किया मृत घोषित
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीण और पुलिस मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों की मदद से बच्चे को नीचे से बाहर निकाला गया और तत्काल केशकाल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
होनहार और चंचल स्वभाव का था कार्तिक
कार्तिक के निधन से बटराली गांव में शोक की लहर है। ग्रामीणों ने बताया कि वह बेहद होनहार और चंचल स्वभाव का बच्चा था। उसकी असमय मौत से पूरा गांव गमगीन है और परिवार सदमे में है।
सुरक्षा व्यवस्था की उठी मांग
स्थानीय लोगों का कहना है कि कुएंमारी जलप्रपात में हर साल इस तरह के हादसे होते रहते हैं। बरसात के मौसम में पानी का बहाव तेज होने के बावजूद प्रशासन की ओर से कोई सुरक्षा व्यवस्था नहीं की जाती। ग्रामीणों ने प्रशासन से जलप्रपात क्षेत्र में चेतावनी बोर्ड लगाने, बैरिकेड लगाने और गश्त बढ़ाने की मांग की है ताकि भविष्य में इस तरह की दर्दनाक घटनाओं को रोका जा सके।



