Transfer Breaking: मध्यप्रदेश पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, 6 अफसरों का तबादला — 3 आईपीएस और 3 राज्य पुलिस सेवा के अधिकारी बदले गए

भोपाल ( शिखर दर्शन ) // मध्यप्रदेश पुलिस विभाग में सोमवार को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। गृह विभाग ने 6 पुलिस अधिकारियों के तबादले के आदेश जारी किए हैं, जिनमें 3 आईपीएस अधिकारी और 3 राज्य पुलिस सेवा (एसपीएस) अधिकारी शामिल हैं। इस आदेश के तहत कई जिलों में नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।
जारी आदेश के अनुसार, मनावर एसडीओपी अनुप्रिया बेनीवाल को ग्वालियर जिले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) के रूप में पदस्थ किया गया है। वहीं बैरसिया एसडीओपी सर्वप्रिया सिंह को सिंगरौली में एएसपी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
इसके अलावा, आईपीएस अधिकारी आदित्य पटले का इंदौर से छतरपुर तबादला किया गया है, जहां वे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के पद पर कार्यभार संभालेंगे। पुलिस मुख्यालय में पदस्थ सहायक पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) आशीष खरे को छिंदवाड़ा का अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।
वहीं, रश्मि धुर्वे को बालाघाट जोन से आईजी कार्यालय में स्थानांतरित किया गया है। इसके साथ ही मनजीत सिंह चावला को इंदौर से ग्रामीण क्षेत्र में एआईजी पद पर भेजा गया है।
गृह विभाग द्वारा जारी यह आदेश तुरंत प्रभाव से लागू होगा।





