सविदा भर्ती में धांधली का आरोप! अपात्रों को बनाया गया पात्र, चयन सूची में अपनों को पहुंचाया फायदा, बेरोजगारों में रोष, जांच के आदेश जारी

लाटाबोड़ सहकारी समिति की संविदा भर्ती में गड़बड़ी उजागर, अपात्रों को दिया गया लाभ, जांच के आदेश
बालोद (शिखर दर्शन) // जिले के लाटाबोड़ स्थित श्री हरि बहुद्देश्यीय कृषक उत्पादक सहकारी समिति मर्यादित में संविदा भर्ती प्रक्रिया में गंभीर अनियमितताओं का मामला सामने आया है। आरोप है कि 3 जुलाई 2025 को जारी विज्ञापन के बाद समिति ने पात्रता सूची में मनमानी करते हुए अपात्र उम्मीदवारों को लाभ पहुंचाया और उन्हें प्रवीण सूची में शामिल कर दिया, जिससे बेरोजगार युवाओं में गहरा आक्रोश फैल गया है।
जानकारी के अनुसार, दो पदों के लिए जारी इस संविदा भर्ती में 31 जुलाई 2025 को पात्र और अपात्र आवेदकों की सूची प्रकाशित की गई थी। लेकिन बाद में, प्राधिकृत अधिकारी द्वारा परिचितों को लाभ पहुंचाने के लिए सूची में फेरबदल किया गया। बताया जा रहा है कि तीन अपात्र उम्मीदवारों के नाम पहले स्थान पर रख दिए गए, जबकि वास्तविक पात्र उम्मीदवारों को पीछे कर दिया गया, जिससे अपात्र उम्मीदवारों को नियुक्ति का लाभ मिल सके।
26 सितंबर 2025 को जारी हुई प्रवीण सूची में यह स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि जिन उम्मीदवारों को पहले अपात्र घोषित किया गया था, वे अब पात्र बनकर सूची में शीर्ष पर हैं। इससे भर्ती प्रक्रिया की पारदर्शिता पर सवाल उठ गए हैं।
इस पूरे मामले में उप आयुक्त सहकारिता राजेंद्र राठिया ने कहा कि भर्ती विज्ञापन समिति स्तर पर जारी किया गया था। कुछ आवेदकों द्वारा मौखिक शिकायतें प्राप्त हुई हैं। उन्होंने कहा कि “मामले की जांच कराई जाएगी और दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।”

स्थानीय बेरोजगार युवाओं ने आरोप लगाया है कि यह पूरी प्रक्रिया निष्पक्षता के सिद्धांतों के खिलाफ है और इससे पात्र उम्मीदवारों के साथ अन्याय हुआ है। अब देखना यह होगा कि प्रशासन इस मामले में कितनी गंभीरता दिखाता है — क्या दोषियों पर कार्रवाई होगी या फिर कागजों में लीपापोती कर मामला दबा दिया जाएगा।



