दुर्ग संभाग

नौकरी का झांसा देकर युवतियों से ठगी: दुर्ग पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार, 50 से अधिक पीड़िताओं ने दर्ज कराई शिकायत

युवतियों से वसूले हजारों रुपये, फिर होस्टल में रखकर ब्लैकमेलिंग के लिए डालते थे दबाव, पुलिस ने तीनों आरोपियों को किया गिरफ्तार

दुर्ग (शिखर दर्शन) // जिले के पद्मनाभपुर थाना क्षेत्र से एक संगठित ठगी का मामला सामने आया है, जहां “गुडवे इंडियन फैशन प्राइवेट लिमिटेड” नामक कंपनी के नाम पर युवतियों से नौकरी दिलाने के बहाने लाखों रुपये की ठगी की गई। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों — राम भरोष साहू (कवर्धा निवासी), सत्यम पटेल (जबलपुर निवासी) और साहिल कश्यप (बिलासपुर निवासी) — को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार, आरोपियों ने ग्रामीण और वनांचल क्षेत्रों की युवतियों को 20 से 25 हजार रुपये महीने की नौकरी का लालच देकर अपने जाल में फंसाया। ठगों ने सुकमा, बीजापुर, कांकेर और भानुप्रतापपुर जैसे इलाकों की युवतियों से संपर्क किया और उनसे 20 से 50 हजार रुपये तक की राशि वसूली। युवतियों को दुर्ग के एक होस्टल में रखा जाता था, जहां उन पर सख्त निगरानी रखी जाती थी। पीड़िताओं ने आरोप लगाया कि रात के समय उन्हें लड़कों से फोन पर बात करने के लिए मजबूर किया जाता था, ताकि उन्हें आगे फंसाया जा सके।

पीड़ितों का कहना है कि उन्हें महीनों से वेतन नहीं दिया गया और घर जाने से भी रोका जाता था। ठगी का खुलासा तब हुआ जब 2 अक्टूबर को बजरंग दल ने कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए पद्मनाभपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद 50 से अधिक युवतियों ने भी पुलिस में अपनी शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस जांच में सामने आया कि कंपनी के ब्रांच मैनेजर सत्यम पटेल, साहिल कश्यप और राम भरोष साहू ने युवतियों से ट्रेनिंग, रजिस्ट्रेशन, ड्रेस, आईडी कार्ड और इंश्योरेंस के नाम पर 46-46 हजार रुपये तक की वसूली की थी।

पद्मनाभपुर पुलिस ने शिकायत के आधार पर धारा 318(4) और 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की। विवेचना में आरोपियों के खिलाफ पर्याप्त सबूत मिलने पर उन्हें गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया।

पुलिस ने मामले में अन्य संभावित पीड़ितों से आगे आने की अपील की है ताकि पूरे गिरोह का पर्दाफाश किया जा सके।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Don`t copy text!