धर्म परिवर्तन को लेकर बवाल, दो महिलाओं समेत छह आरोपी पुलिस हिरासत में , आधा दर्जन लोगों पर FIR , इलाज के बहाने ब्रेनवॉश का आरोप

रायपुर (शिखर दर्शन) // राजधानी रायपुर के राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र के परशुराम नगर में धर्म परिवर्तन के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर हंगामा हुआ। मामला तब तूल पकड़ा जब एक महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि उसकी भांजा बहू का इलाज कराने के बहाने कुछ लोगों ने उसका ब्रेनवॉश कर जबरन धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश की। महिला ने आरोप लगाया कि उन्हीं लोगों ने उसके माध्यम से उस पर भी धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया।
पुरैना निवासी बालका राजपूत ने पुलिस को दी शिकायत में मायाराम, किशोर सेनापति, चौधरी बेसरा, आशीष नाग, सिकंदर सिंह, गायत्री यादव और प्रफुल्ला पन्का के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। शिकायत के अनुसार, बालका की भांजा बहू रितू की तबियत करीब तीन माह पहले खराब हुई थी, जिसके बाद वह मायाराम के पास इलाज के लिए गई थी। आरोप है कि मायाराम ने ईसाई धर्म अपनाने के एवज में मुफ्त इलाज का झांसा दिया और रितू का ब्रेनवॉश कर उसे धर्म परिवर्तन के लिए तैयार करने की कोशिश की।

हिंदू संगठनों के हस्तक्षेप के बाद मचा हंगामा
रितू के पति ने शुक्रवार को अपनी मामी बालका को जानकारी दी कि कुछ लोग रितू को जबरन धर्म परिवर्तन की प्रक्रिया में शामिल कर रहे हैं। इस पर बालका ने तुरंत बजरंग दल के स्थानीय कार्यकर्ताओं को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही बजरंग दल के कार्यकर्ता भारी संख्या में मायाराम के घर पहुंचे, जहां कथित तौर पर धर्म परिवर्तन की प्रक्रिया चल रही थी। मौके पर हंगामा होने के बाद पुलिस ने हस्तक्षेप किया और स्थिति को नियंत्रित किया।
पुलिस ने पूरे मामले में आरोपियों के खिलाफ जबरन धर्म परिवर्तन कराने के आरोप में अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस ने इलाके में अतिरिक्त बल भी तैनात किया है।



