अमित शाह LIVE: केंद्रीय गृह मंत्री ने बस्तर में ग्रामीण बस सेवा का किया शुभारंभ, महतारी वंदन योजना की 20वीं किस्त जारी, लालबाग मैदान में जनसमूह को संबोधित

मां दंतेश्वरी मंदिर में दर्शन और मातृशक्ति को सशक्त बनाने की पहल
जगदलपुर ( शिखर दर्शन ) // केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अपने दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर आज जगदलपुर पहुंचे। बस्तर दशहरा के कार्यक्रम में शामिल होने से पहले उन्होंने मां दंतेश्वरी मंदिर में दर्शन और पूजा-अर्चना की। मंदिर परिसर में आमजन से सीधे संवाद करते हुए उन्होंने कहा कि अब बस्तर में भय नहीं, बल्कि विश्वास है।
मंदिर में पहुंचते ही श्रद्धालुओं ने पारंपरिक भक्ति धुन ‘मुंडा बजा’ के साथ गृह मंत्री का स्वागत किया। अमित शाह ने मां दंतेश्वरी का विधिवत पूजन किया और बस्तर की लोक परंपराओं का सम्मान व्यक्त किया। इसके बाद उन्होंने मूरिया दरबार में मांझी, चालकी और गायता जैसे पारंपरिक प्रतिनिधियों से मुलाकात कर उन्हें संबोधित किया।
आज लालबाग मैदान में आयोजित स्वदेशी मेला में केंद्रीय गृह मंत्री ने राज्य की महिलाओं के खातों में ‘महतारी वंदन योजना’ की 20वीं किस्त के रूप में 606 करोड़ रुपये से अधिक की राशि ट्रांसफर की। उन्होंने कहा कि यह योजना छत्तीसगढ़ की मातृशक्ति को सशक्त बनाने की दिशा में एक क्रांतिकारी कदम है।
इस अवसर पर अमित शाह ने मुख्यमंत्री ग्रामीण बस सेवा योजना का उद्घाटन भी किया। योजना के तहत 250 गांव मुख्यालय से सीधे जुड़े जाएंगे, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में आवागमन आसान होगा और विकास की गति तेज होगी।
अमित शाह ने अपने संबोधन में बस्तर से नक्सलवाद को समाप्त करने के लिए 31 मार्च 2026 तक के लक्ष्य को लेकर भी जनता में विश्वास जगाया और कहा कि अब बस्तर में सुरक्षा और विकास की मजबूत नींव रखी जा रही है।



