महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री जयंती पर पीएम मोदी ने राजघाट-विजयघाट पर दी श्रद्धांजलि, विजयादशमी पर देशवासियों को दी शुभकामनाएं

नई दिल्ली (शिखर दर्शन) // देश आज विजयादशमी के साथ-साथ महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मना रहा है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धांजलि अर्पित की।
प्रधानमंत्री मोदी ने सुबह दिल्ली के राजघाट पहुंचकर महात्मा गांधी को पुष्पांजलि दी और उनके आदर्शों को याद किया। इसके बाद उन्होंने विजयघाट जाकर पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धापूर्वक याद किया।

पीएम मोदी ने महात्मा गांधी को याद करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा कि गांधी जी का जीवन साहस और सादगी की मिसाल है, जिन्होंने सेवा और करुणा के माध्यम से लोगों को सशक्त बनाने का मार्ग दिखाया। उन्होंने कहा कि हम एक विकसित भारत के निर्माण के अभियान में उनके बताए मार्ग पर चलते रहेंगे।

पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को याद करते हुए उन्होंने कहा कि शास्त्री जी की ईमानदारी, विनम्रता और दृढ़ संकल्प ने भारत को चुनौतीपूर्ण समय में भी सशक्त बनाया। ‘जय जवान, जय किसान’ के उनके आह्वान ने देशवासियों में देशभक्ति की भावना जगाई और वे आज भी एक आत्मनिर्भर भारत के निर्माण के लिए प्रेरित करते हैं।

इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने विजयादशमी के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने लिखा कि विजयादशमी बुराई पर अच्छाई और असत्य पर सत्य की विजय का प्रतीक है। उन्होंने सभी से साहस, बुद्धि और भक्ति के मार्ग पर अग्रसर रहने की प्रेरणा लेने की कामना की।



