आबकारी सचिव ने बार व होटल संचालकों को कड़े निर्देश दिए, नियमों के उल्लंघन पर होगी सख्त कार्रवाई

रायपुर (शिखर दर्शन) // आबकारी आयुक्त सह सचिव वाणिज्यिक कर (आबकारी) आर. शंगीता ने बार और होटल एसोसिएशन के पदाधिकारियों एवं संचालकों की बैठक लेकर राज्य में बार संचालन के दौरान नियमों का पालन अनिवार्य करने की सख्त हिदायत दी। उन्होंने कहा कि किसी भी स्थिति में नियमों में ढील बर्दाश्त नहीं की जाएगी और उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
21 साल से कम उम्र वालों की एंट्री पर प्रतिबंध
सचिव शंगीता ने कहा कि रात 12 बजे के बाद बार का संचालन बंद होना अनिवार्य है और रात 11:30 बजे के बाद नए ग्राहकों को बार में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। उन्होंने 10 दिन के भीतर बार और होटल कर्मचारियों का पुलिस वेरिफिकेशन कराने के निर्देश दिए। 21 वर्ष से कम उम्र वाले युवाओं को बार में प्रवेश नहीं मिलेगा और नशे की स्थिति में पाए गए व्यक्तियों को भी बार में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।

सख्त नियम पालन और कानूनी जिम्मेदारी
आर. शंगीता ने स्पष्ट किया कि बार संचालन में किसी भी त्रुटि के लिए कर्मचारियों की गलती का बहाना नहीं चलेगा। जिनके नाम पर अनुज्ञप्ति जारी की गई है, उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी। उन्होंने बार और होटल संचालकों से अपील की कि वे अवैध या अपंजीकृत शराब का विक्रय न करें और बाहर से लाई गई मदिरा को बार परिसर में प्रवेश न दें।
मादक पदार्थों से दूर रहने की चेतावनी
सचिव ने कहा कि ड्रग्स, कोकीन, एम.डी. जैसे मादक पदार्थों के विक्रय या सेवन से दूर रहें। ऐसे मामलों की सूचना तुरंत पुलिस और आबकारी विभाग को दी जाए।
सुरक्षा और निगरानी व्यवस्था
सभी बार और होटलों में CCTV अनिवार्य किया गया है, जिसमें एक महीने का बैकअप और नाईट विजन कैमरा भी स्थापित होना आवश्यक है। एफ.एल. 5 और एफ.एल. 5 क अनुज्ञप्ति लेकर ही कार्यक्रम आयोजित किए जाएं और पुलिस विभाग से इसकी अनिवार्य अनुशंसा ली जाए।
अनियमितताओं पर कड़ी कार्रवाई
सचिव शंगीता ने बताया कि शिकायत मिलने पर 15 दिनों के भीतर 10 बारों का निरीक्षण किया गया और नियम उल्लंघन पाए जाने पर 7 बारों का लाइसेंस निलंबित किया गया। भविष्य में ब्लैकलिस्टेड बार संचालकों के नाम विभाग की वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे।
बैठक में आबकारी विभाग के अपर आयुक्त पी. एल. साहू सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी और छत्तीसगढ़ बार एवं होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष तरनजीत सिंह समेत एसोसिएशन के पदाधिकारी व संचालकगण उपस्थित थे।



