इंडियन आयल डिपो के ड्राइवरों की हड़ताल ,पुलिस से हुई झूमा झटकी , हो सकती है पेट्रोल डीजल की बड़ी किल्लत !
इंदौर/( शिखर दर्शन)// हिट एंड रन कानून के बदलाव को लेकर इंदौर के इंडियन ऑयल डिपो के ड्राइवरों ने हड़ताल शुरू कर दी है । शांतिपूर्ण विरोध कर रहे ड्राइवरों की हड़ताल को पुलिस प्रशासन ने दबने का प्रयास किया । हड़ताल का नेतृत्व कर रहे हैं ड्राइवरों के साथ पुलिस ने न सिर्फ झूमा झटकी की बल्कि बलपूर्वक खींचकर पुलिस वाहन में बैठा दिया । इससे वहां का माहौल और बिगड़ गया समाचार लिखे जाने तक माहौल तनावपूर्ण किंतु नियंत्रण में था और हड़ताल जारी थी ।
हिट एंड रन कानून के बदलाव को लेकर विरोध शुरू हुआ है । विरोध के चलते पुलिस ने हल्का बल प्रयोग भी किया है । हड़ताल के चलते इंदौर शहर सहित आसपास में भी पेट्रोल और डीजल की बड़ी किल्लत हो सकती है । पेट्रोल पंप संचालकों के पास कल शाम तक ही बेचने लायक डीजल और पेट्रोल बचा है । कल शाम तक डीजल और पेट्रोल के टैंकर अगर पंपों तक नहीं पहुंचे तो पेट्रोल डीजल की किल्लत शुरू हो जाएगी। बताया जा रहा है की हड़ताल की सूचना पहले से ही पंप संचालक संगठन और प्रशासन को दे दी गई थी ।



