सुहेला मेला हत्याकांड का खुलासा : दो अपचारी बालक सहित 7 आरोपी गिरफ्तार

बलौदाबाजार ( शिखर दर्शन ) // सुहेला मेला स्थल के पास हुए युवक की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस सनसनीखेज वारदात में दो अपचारी बालक सहित कुल सात आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस के अनुसार, 28 सितंबर की सुबह ग्राम सुहेला के मैदान में एक व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया था। मृतक की पहचान गोपाल साहू पिता नैनसिंह साहू, निवासी ग्राम मुड़पार (थाना हथबंद) के रूप में हुई। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि उसकी हत्या अज्ञात व्यक्तियों ने धारदार हथियार से की थी। मामले में थाना सुहेला में अपराध क्रमांक 249/2025 धारा 103(1) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज किया गया था।
जांच के दौरान पुलिस ने मेला स्थल पर मौजूद युवाओं, विवाद और झगड़े में शामिल संदिग्धों की जानकारी जुटाई। तकनीकी साक्ष्यों, सीसीटीवी फुटेज और 100 से ज्यादा गवाहों से पूछताछ के बाद पुलिस ने दो अपचारी बालक सहित सात संदिग्धों को हिरासत में लिया। मनोवैज्ञानिक तरीके से की गई पूछताछ में आरोपियों ने अपराध स्वीकार कर लिया।
पुलिस ने बताया कि आरोपी मेला देखने आए थे। इसी दौरान उन्होंने एक व्यक्ति से मारपीट की और शांति देवी स्कूल के पीछे भाग निकले। मृतक गोपाल साहू ने उनका पीछा किया और सुनसान जगह तक पहुंच गए। वहां आरोपियों ने मिलकर उनकी पिटाई की और चाकू से वार कर हत्या कर दी। मौके पर ही गोपाल साहू की मौत हो गई।
गिरफ्तार आरोपियों में लक्ष्य ठाकुर उर्फ लक्की (19), ठाकुर पाल (20), समीर वर्मा (18), रोशन यादव (23), निखिल ध्रुव (19) और दो अपचारी बालक शामिल हैं। सभी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है।



