मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की विभागीय समीक्षा बैठक : अधिकारियों को सख्त निर्देश, दिसंबर से लागू होगी बायोमैट्रिक हाजिरी

रायपुर ( शिखर दर्शन ) // मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने मंत्रालय में विभागीय सचिवों और विभागाध्यक्षों की मैराथन बैठक लेकर बजट में प्रावधानित कार्यों की उच्चस्तरीय समीक्षा की। बैठक में मुख्य सचिव विकास शील, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सुबोध कुमार सिंह सहित सभी विभागों के सचिव और विभागाध्यक्ष मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री ने स्पष्ट कहा कि आमजन की समस्याओं का धैर्यपूर्वक समाधान होना चाहिए। उन्होंने कम पूंजीगत व्यय वाले विभागों को कार्यों में गति लाने के निर्देश दिए और निर्माण कार्यों में गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का समझौता न करने की चेतावनी दी।
बैठक में निर्णय लिया गया कि 1 दिसंबर से मंत्रालय में सभी अधिकारियों-कर्मचारियों के लिए बायोमैट्रिक अटेंडेंस अनिवार्य होगी। मुख्यमंत्री ने अच्छे काम करने वाले विभागों की सराहना की, वहीं सुस्त विभागों को आत्ममूल्यांकन कर सुधार करने की नसीहत दी।
उन्होंने कहा कि ई-ऑफिस प्रणाली से शासन के कामकाज में पारदर्शिता बढ़ी है, वहीं जेम पोर्टल से होने वाली खरीदी में अनियमितता पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मुख्यमंत्री ने सड़कों के सुधार और रखरखाव को प्राथमिकता देने पर जोर देते हुए कहा कि सुगम आवागमन के लिए गुणवत्तापूर्ण सड़कें जरूरी हैं।



