11 मृतकों की डीएनए रिपोर्ट आई सामने , कल परिजनों को शव सुपुर्द करेगी पुलिस , आरोपी बस मलिक को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल !
गुना /(शिखर दर्शन)// मध्य प्रदेश के जिला गुना में हुए भीषण सड़क हादसे में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है ।आरोपी बस मालिक को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है । यहां से उसे जेल भेज दिया गया है । वहीं इस हादसे में मारे गए 11 लोगों की डीएनए रिपोर्ट भी सामने आ गई है । पुलिस कल सुबह सभी मृतकों के शव परिजनों को सौंप देगी । पुलिस ने 13 यात्रियों में से दो लोगों की शिनाख्त पहले ही कर ली थी । जिसके बाद दोनों मृतकों के परिवार को शव सुपुर्द कर दिया गया था ।वही 11 लोगों के शव बुरी तरह से जल गए थे ।इसके बाद सभी का डीएनए परीक्षण कराया गया है । सभी की रिपोर्ट सामने आने के बाद कल सुबह उनके परिजनों को मृतकों का शव सुपुर्द कर दिया जाएगा ।
इधर पुलिस ने मामले में आरोपी बस चालक को भी गिरफ्तार कर लिया है । एडिशनल एसपी मानसिंह ठाकुर ने बताया कि आरोपी बस मालिक भानुप्रताप सिंह को लक्ष्मीगंज से गिरफ्तार किया गया है । जिसके बाद उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है । दूसरी ओर मृतकों के परिजनों में से एक ने अधिकारियों पर भी सवाल उठाए हैं , मृतक के परिजन अरविंद सिंह का कहना था कि अधिकारियों ने उन्हें फोन पर कहा कि डीएनए रिपोर्ट आ गई है , शव को ले जा सकते हैं मगर यहां आने के बाद शव नहीं सोपा गया । इस मामले को लेकर उन्होंने कलेक्टर समेत कई अधिकारियों को भी फोन लगाया मगर किसी ने फोन नहीं उठाया । उन्होंने कहा कि अधिकारी कार्य करने में अक्षम है उन्हें तत्काल हटा देना चाहिए ।



