रायपुर रेलवे पोस्ट में गर्भवती महिला आरक्षक के साथ मारपीट, मामले पर आरपीएफ उच्च अधिकारी नाराज

रायपुर (शिखर दर्शन) // रायपुर आरपीएफ पोस्ट में 27 सितंबर को गर्भवती महिला आरक्षक के साथ मारपीट की घटना सामने आई है। लल्लूराम डॉट कॉम को मिली विश्वसनीय जानकारी के अनुसार, टीए ड्यूटी में तैनात महिला आरक्षक पर एक अधेड़ ने हमला किया, जो नशे में या मानसिक रूप से अस्थिर बताया जा रहा है।
सूत्रों का कहना है कि घटना के तुरंत बाद टीम थाने पहुंची, लेकिन मामले को रफा-दफा कर दिया गया। महिला आरक्षक का रो-रोकर बुरा हाल बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि यह घटना थाने में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी, लेकिन फुटेज सार्वजनिक नहीं किया गया। उक्त स्टॉफ दोपहर 2 बजे से रात 10 बजे तक की शिफ्ट में ड्यूटी पर थे।
मामला अब रेलवे बोर्ड तक पहुंच गया है, और आरपीएफ के दिल्ली स्थित उच्च अधिकारियों ने इसे दबाने की कोशिश पर नाराजगी जताई है।
सूत्रों ने यह भी बताया कि हाल ही में रायपुर रेलवे स्टेशन के वीआईपी गेट पर एक और स्टॉफ के साथ किन्नर द्वारा मारपीट की गई थी, जिसे भी दबा दिया गया था। आरपीएफ अधिकारियों ने महिला आरक्षक के साथ मारपीट की घटना से इनकार किया है, लेकिन लल्लूराम डॉट कॉम के सूत्र दावा करते हैं कि थाने के सीसीटीवी फुटेज पूरे मामले की सच्चाई सामने लाएंगे।



