जांजगीर-चांपा में महिला से गैंगरेप: 7 आरोपी हिरासत में, पुलिस जांच में जुटी

जांजगीर-चांपा (शिखर दर्शन) // छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले के चांपा में एक महिला के साथ हुई गैंगरेप की सनसनीखेज घटना सामने आई है। घटना 28 सितंबर की रात 10 से 11 बजे के बीच हुई, जब महिला घर लौट रही थी। इसी दौरान बाइक पर आए युवकों ने उसे पकड़कर ले जाकर गैंगरेप किया।
पीड़ित महिला ने अगले दिन, 29 सितंबर को चांपा थाना जाकर शिकायत की, लेकिन वहां मौजूद पुलिसकर्मी ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया और कहा कि पहले आरोपियों को पकड़कर लाओ, फिर एफआईआर दर्ज करेंगे।
इसके बाद महिला सीधे एसपी विजय पांडेय के कार्यालय पहुंची और घटना की जानकारी दी। एसपी के निर्देश पर पुलिस ने महिला की मेडिकल जांच कराई और मामले की जांच तेज कर दी। CCTV फुटेज की मदद से आरोपियों की पहचान हुई और पुलिस की कई टीम जांच में जुटी।
जांच के दौरान पुलिस ने अब तक 7 आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने बताया कि सभी आरोपियों से कड़ी पूछताछ की जा रही है और पूरे मामले की गहन जांच जारी है।



