दुनिया से कटा अफगानिस्तान ! तालिबान ने पूरे देश में इंटरनेट किया बंद, टेलीकॉम सेवाएं चौपट

काबुल ( एजेंसी ) // अफगानिस्तान में इंटरनेट सेवाओं को बंद कर दिया गया है। स्थानीय मीडिया और तकनीकी संगठन ‘नेटब्लॉक्स’ की रिपोर्ट के अनुसार, यह कदम तालिबान द्वारा अनैतिकता को रोकने के आदेश के बाद उठाया गया है। अगस्त 2021 में सत्ता में आने के बाद यह पहली बार है जब पूरे देश में इंटरनेट पर इतना बड़ा व्यवधान देखा गया है।
सितंबर की शुरुआत में तालिबान नेता हिबतुल्लाह अखुंदजादा ने अनैतिकता को रोकने के लिए इंटरनेट सेवाओं पर प्रतिबंध लगाने का आदेश जारी किया था। इसके बाद कई प्रांतों में ‘फाइबर-ऑप्टिक कनेक्शन’ बंद कर दिए गए। ‘नेटब्लॉक्स’ के अनुसार, अफगानिस्तान में इंटरनेट कनेक्टिविटी सामान्य स्तर के केवल 14 प्रतिशत तक गिर गई है और टेलीकॉम सेवाओं में लगभग पूर्ण व्यवधान देखा जा रहा है। संगठन ने चेतावनी दी कि इस कार्रवाई से जनता की बाहरी दुनिया से संपर्क करने की क्षमता गंभीर रूप से सीमित हो सकती है।
तालिबान सरकार ने अभी तक इंटरनेट बंद की पुष्टि नहीं की है। ‘एसोसिएटेड प्रेस’ अपने काबुल ब्यूरो और नंगरहार तथा हेलमंद प्रांतों में संवाददाताओं से संपर्क नहीं कर सका। निजी टीवी चैनल ‘टोलो न्यूज’ ने सूत्रों के हवाले से कहा कि पूरे देश में ‘फाइबर-ऑप्टिक इंटरनेट’ काटा जा सकता है।
विशेषज्ञों का कहना है कि तालिबान का यह कदम न केवल सूचना और संचार के अधिकार को प्रभावित करेगा, बल्कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय और स्थानीय जनता के बीच संपर्क में भी बड़ी बाधा डाल सकता है।



