महाअष्टमी पर प्रदेशभर में उत्सव, उज्जैन दौरे पर रहेंगे सीएम डॉ. मोहन, वन विहार कल से नो-व्हीकल जोन, भोपाल विज्ञान मेले में एमपी ट्रांसको अव्वल, राजधानी में विशेष चित्र प्रदर्शनी

भोपाल (शिखर दर्शन) // शारदीय नवरात्रि का आज आठवां दिन है। इन नौ दिनों में मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा की जाती है। सातवें दिन मां महागौरी की आराधना हुई। नवरात्रि के अवसर पर प्रदेशभर के मंदिरों में भक्तों का तांता लगा हुआ है।
सीएम आज करेंगे उज्जैन दौरा
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सोमवार को उज्जैन जिले के दौरे पर रहेंगे। वे दोपहर 2:40 बजे भोपाल से उज्जैन रवाना होंगे। इस दौरान वे शस्त्र पूजन समेत कई स्थानीय धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
भोपाल वन विहार बना नो-व्हीकल जोन
भोपाल के वन विहार नेशनल पार्क में 1 अक्टूबर से पर्यटकों के लिए बड़ा बदलाव होने जा रहा है। अब यहां निजी वाहन लेकर प्रवेश नहीं किया जा सकेगा। पर्यटकों की सुविधा के लिए पार्क प्रबंधन ने 40 गोल्फ कार्ट की व्यवस्था की है। प्रबंधन का कहना है कि वाहनों के हॉर्न की तेज आवाज से पर्यटक और वन्यजीव दोनों परेशान होते हैं, इसलिए यह कदम उठाया गया है।
भोपाल विज्ञान मेले में एमपी ट्रांसको को पहला स्थान
बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय स्थित ज्ञान विज्ञान भवन में विज्ञान भारती मध्य भारत प्रांत के तत्वावधान में आयोजित 12वें भोपाल विज्ञान मेले में मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी (एमपी ट्रांसको) को पहला स्थान मिला है। इस अवसर पर नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने पुरस्कार प्रदान किया। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कंपनी को इस सफलता पर बधाई दी।
नवरात्रि पर विशेष चित्र प्रदर्शनी
जीपी बिड़ला संग्रहालय में नवरात्रि के अवसर पर सोमवार सुबह 11 बजे से विशेष छायाचित्र और कला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस प्रदर्शनी में नवरात्रि और भारतीय संस्कृति से जुड़े विविध स्वरूपों को प्रस्तुत किया गया है।



