प्रभतेज सिंह भाटिया बने BCCI के ज्वाइंट सेक्रेटरी, छत्तीसगढ़ क्रिकेट के लिए ऐतिहासिक दिन

रायपुर ( शिखर दर्शन ) // छत्तीसगढ़ क्रिकेट के लिए रविवार का दिन ऐतिहासिक बन गया। राज्य के वरिष्ठ क्रिकेट प्रशासक प्रभतेज सिंह भाटिया को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) का ज्वाइंट सेक्रेटरी नियुक्त किया गया है। यह घोषणा मुंबई में संपन्न हुई बोर्ड की वार्षिक आम बैठक (AGM) के बाद की गई।

नयी कार्यकारिणी का ऐलान
बैठक में BCCI की नई कार्यकारिणी का गठन हुआ। दिल्ली रणजी टीम के पूर्व कप्तान मिथुन मन्हास को अध्यक्ष बनाया गया है। वहीं राजीव शुक्ला उपाध्यक्ष पद पर बने रहेंगे और देवजीत सैकिया सचिव के रूप में कार्यभार संभालेंगे। कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी अब ए. रघुराम भट को सौंपी गई है।
कोषाध्यक्ष से ज्वाइंट सेक्रेटरी तक का सफर
प्रभतेज भाटिया पहले से ही BCCI के कोषाध्यक्ष पद पर कार्यरत थे। अब उन्होंने रोहन गौस देसाई की जगह ज्वाइंट सेक्रेटरी का दायित्व संभाला है। यह पद BCCI में बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है। इस भूमिका में भाटिया अंडर-19 टीम, महिला क्रिकेट टीमों और अन्य राष्ट्रीय टीमों के चयन सहित कई अहम जिम्मेदारियां निभाएंगे। साथ ही, वे छत्तीसगढ़ सहित देशभर के युवा खिलाड़ियों को राष्ट्रीय मंच तक पहुंचाने में योगदान देंगे।
छत्तीसगढ़ क्रिकेट में भाटिया का योगदान
1991 में रायपुर में जन्मे प्रभतेज सिंह भाटिया ने छत्तीसगढ़ क्रिकेट को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है। उनके नेतृत्व में राज्य की टीमें लगातार राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन कर रही हैं। हाल ही में छत्तीसगढ़ के दो खिलाड़ियों का चयन दिलीप ट्रॉफी के लिए हुआ और मध्य क्षेत्र की टीम ने पहली बार ट्रॉफी जीतकर इतिहास रच दिया।
परिवार और शिक्षा

प्रभतेज भाटिया छत्तीसगढ़ के उद्योगपति और समाजसेवी बलदेव सिंह भाटिया के पुत्र हैं। उनके पिता भी छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ (CSCS) के अध्यक्ष रह चुके हैं। प्रभतेज ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा शिमला में प्राप्त की और आगे की पढ़ाई यूनाइटेड किंगडम के यूनिवर्सिटी ऑफ एक्सेटर से की, जहां उन्होंने इकोनॉमिक्स ऑनर्स के साथ फाइनेंस की पढ़ाई की।
क्रिकेट प्रेमियों में उत्साह
प्रभतेज की इस नियुक्ति ने छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रेमियों में नया जोश और गर्व का संचार किया है। क्रिकेट जानकारों का मानना है कि उनकी मौजूदगी से प्रदेश के युवा खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचने का और भी बड़ा अवसर मिलेगा।



