भारत-पाकिस्तान फाइनल पर संग्राम: कांग्रेस नेता शेख आबिद ने खून से लिखा पत्र, कहा- शहीदों की कुर्बानी के खिलाफ है यह मैच
शहडोल ( शिखर दर्शन ) // भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले फाइनल मुकाबले को लेकर राजनीति भी गर्मा गई है। शहडोल के कांग्रेस नेता शेख आबिद ने इस मैच के खिलाफ अनोखे अंदाज में विरोध जताया है। उन्होंने अपने खून से पत्र लिखकर सरकार और देशवासियों से अपील की है कि पाकिस्तान के साथ होने वाले इस मैच का बहिष्कार किया जाए।
“शहीदों के खून से खेलना नहीं चाहिए”
शेख आबिद ने कहा कि जब पाकिस्तान हमारे वीर जवानों पर गोलियां चला रहा है और मातृभूमि को लहूलुहान कर रहा है, तब उनके साथ क्रिकेट खेलना शहीदों की शहादत का अपमान है। उन्होंने कहा, “यह केवल एक खेल नहीं, बल्कि राष्ट्र की अस्मिता का सवाल है। पाकिस्तान को सबक सिखाने का वक्त है, रिश्ते निभाने का नहीं।”
विरोध के अलग-अलग तरीके
शेख आबिद का यह पहला विरोध नहीं है। हाल ही में उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ गुस्सा जताने के लिए टीवी सेट तोड़ दिया था और सिर मुंडवाकर भी विरोध दर्ज कराया था। अब खून से पत्र लिखकर उन्होंने अपने आक्रोश को नए तरीके से सामने रखा है।
सोशल मीडिया पर बहस
आबिद के इस कदम के बाद सोशल मीडिया पर भी तीखी बहस छिड़ गई है। कई लोग उनके समर्थन में सामने आकर पाकिस्तान से मैच नहीं खेलने की मांग कर रहे हैं, वहीं कुछ लोग इसे खेल और राजनीति को जोड़ने की कोशिश बता रहे हैं।
सवाल बना बहस का मुद्दा
अब बड़ा सवाल यह है कि जब पाकिस्तान सीमा पर हमारे जवानों को निशाना बना रहा है, तो क्या क्रिकेट मैदान पर उसके साथ मुकाबला करना शहादत का अपमान है, या फिर खेल को राजनीति से ऊपर रखना चाहिए ? यह बहस गली-मोहल्लों से लेकर सोशल मीडिया तक गूंज रही है।



