धर्मांतरण विवाद पर हंगामा: कोरबा में गुपचुप प्रार्थना सभा का बजरंग दल ने किया विरोध, गांव में तनाव बढ़ा , पुलिस ने धारा 188 के तहत की कार्रवाई

कोरबा ( शिखर दर्शन ) // छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण को लेकर विवाद लगातार गहराता जा रहा है। ताजा मामला कोरबा जिले के ग्राम पंचायत तिलकेजा के कलमीभाठा गांव से सामने आया है, जहां एक मकान के भीतर गुपचुप तरीके से प्रेयर सभा का आयोजन किया जा रहा था। इसकी जानकारी ग्रामीणों ने बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को दी। मौके पर पहुंचे कार्यकर्ताओं ने आयोजन का विरोध किया और इसे धर्मांतरण का प्रयास बताया।
विवाद की सूचना मिलते ही उरगा थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। पुलिस के अनुसार, जिस मकान में यह सभा चल रही थी, उसके मालिक को पहले भी ऐसे आयोजनों को लेकर नोटिस जारी किया गया था। साफ तौर पर कहा गया था कि किसी भी प्रकार का धार्मिक आयोजन करने से पहले कलेक्टर से अनुमति लेना अनिवार्य है। इसके बावजूद बिना अनुमति सभा आयोजित करने पर पुलिस ने धारा 188 के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है।
कोरबा एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि मकान मालिक को पहले भी नोटिस देकर चेताया गया था, लेकिन बार-बार नियमों का उल्लंघन किया गया। इस घटना के बाद गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है, हालांकि पुलिस का कहना है कि स्थिति पर नियंत्रण रखा गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।



